‘हारमोनी 2013’ में झूमा जीएमसीएच


‘हारमोनी 2013’ में झूमा जीएमसीएच

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमबीबीएस विद्यार्थी व चिकित्सक शुक्रवार को वार्शिकोत्सव ‘हारमोनी 2013’ की मस्ती में झूम उठे।

 

‘हारमोनी 2013’ में झूमा जीएमसीएच

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमबीबीएस विद्यार्थी व चिकित्सक शुक्रवार को वार्शिकोत्सव ‘हारमोनी 2013’ की मस्ती में झूम उठे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने खूब मस्ती की। प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुतियों पर विद्यार्थी खूब थिरके। इस अवसर पर आयोजित फैशन शो में गर्ल्स ने रैंप पर जलवे बिखेरे।

कार्यक्रम के शुरुआत गणेश वंदना से हुई। ‘हारमोनी 2013’ के मुख्य अतिथि उदयपुर के डिवीजनल कमीश्नर सुबोध अग्रवाल, अहमदाबाद की राजस्व अधिकारी रोली अग्रवाल, गीतांजली गु्रप के चेयरमेन जे.पी. अग्रवाल, गीतांजली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. आर.के. नाहर, गीतांजली के वाइस चेयरमेन कपिल अग्रवाल, सीईओ अंकित अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया। गीतांजली मेडिकल कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ खादिजा ए सैफी ने सभी अतिथियों को स्वागत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत काव्यांषी ने ‘पिया तो से नैना लागे रे’ गाना सुनाकर की। आकांक्षा भाटिया के ‘सेनोरिटा’ एक नृत्य प्रस्तुति ने समा बांध दिया। बाद में विद्यार्थियों के बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी।

भव्या एंड ग्रुप, स्मृति परिहार ग्रुप ने आकर्शक नृत्य प्रस्तुति दी। हास्पिटल के चिकित्सक डॉ. प्रशांत शर्मा के बांसुरी वादन से सभी को संगीत के लहरियों में डूबो दिया। इस अवसर पर गीतांजली के चेयरमेन जे.पी. अग्रवाल ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

मुख्य अतिथि सिुबोध अग्रवाल ने विद्यार्थियों को शैक्षिक पुरस्कार वितरित किए। वहीं हारमोनी 2013’ में आयोजित विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर आयोजित फैशन शो में एमबीबीएस विद्यार्थियों ने रैम्प पर जलवे बिखरे। प्रतिभागियों की आकर्शक अदाओं व फैशनेबल ड्रेस्सेस ने खूब तालियां बटोरी। रिजनल राउंड, फोरमल राउंड, इंडो वेस्टर्न सीजनल राउंड हुए। फैशन शो के मध्य में यष, अनुराग गोयल ने ‘रमता जोगी’ व ‘तारे जमीन’ गाने पर आकर्शक नृत्य पेश किया। अंत में पलक एंड गुप ने ‘तुम जो आए जिंदगी में’ गाने पर ग्रुप डांस पेश किया। धन्यवाद डॉ. एस.एल सोलंकी ने दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags