स्वरोजगार हेतु बकरी वितरण कार्यक्रम
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा कॉम्पलेक्स द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आज लोकेषन हेड श्री आर.पी. दषोरा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम सिन्देसरखूर्द के 5 एवं गांव षिवपुरा के 5 बी.पी.एल. परिवारों को स्वरोजगार हेतु प्रत्येक लाभान्वित परिवार को सिरोही नस्ल की 5 बकरियां रेलमगरा तहसील के खड़बामनिया पंचायत के षिवपुरा गांव मंे बकरी वितरण कार्यक्रम के तहत वितरित की गई, साथ ही प्रत्येक गांव में उन्नत नस्ल का 1 बकरा दिया गया।
हिन्दुस्तान जिंक राजपुरा दरीबा कॉम्पलेक्स द्वारा ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आज लोकेषन हेड श्री आर.पी. दषोरा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम सिन्देसरखूर्द के 5 एवं गांव षिवपुरा के 5 बी.पी.एल. परिवारों को स्वरोजगार हेतु प्रत्येक लाभान्वित परिवार को सिरोही नस्ल की 5 बकरियां रेलमगरा तहसील के खड़बामनिया पंचायत के षिवपुरा गांव मंे बकरी वितरण कार्यक्रम के तहत वितरित की गई, साथ ही प्रत्येक गांव में उन्नत नस्ल का 1 बकरा दिया गया।
इस प्रकार इस प्रोजेक्ट में कुल 50 बकरियां व 02 बकरे का वितरण हिन्दुस्तान जिंक के सी.एस.आर. कार्यक्रम के तहत व बॉयफ संस्थान के सहयोग से किया गया ।
इस अवसर पर ग्राम खड़बामनियां के सरपंच श्री जवाहर जाट, ग्राम राजपुरा के सरपंच श्री अम्बालाल सालवी, कुरज पूर्व सरपंच श्री अरूण बोहरा, राजपुरा के पूर्व सरपंच श्री चतरसिंह राजावत, सिन्देसर खूर्द के बद्री लाल जाट, श्री षोभा लाल जाट, बालूराम नायक आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अवसर पर लोकेषन हेड श्री आर.पी. दषोरा ने बताया कि कंपनी ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत इकाई के पास स्थित आस-पास के गांवों में कृषि, पशुपालन, षिक्षा, निःषुल्क चिकित्सा व इन्फ्रास्टक्चर के कार्य कर रहें है, इस परियोजना से 10 बी0पी0एल0 परिवार लाभान्वित होगें, उनके जिविकापार्जन हेतु स्वरोजगार प्राप्त कर स्वावलम्बी बनगें। श्री अरविन्द सिंह बेदी महाप्रबन्धक – प्रषासन ने आष्वस्त किया कि हम विकास के कार्यक्रम कर रहें है व आगे भी करते रहेगें ।
सी.एस.आर. राजपुरा दरीबा के श्री बी0 एल0 सुखवाल, एस0एन0टेलर, व कॉर्डिनेटर श्री भैरू लाल जाट, किषन लाल गाडरी, बायफ संस्था के कार्यक्रम समन्वयक एच0बी0 पांचाल व ग्रामीण उपस्थित थे ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal