राउण्ड टेबल द्वारा गो-ग्रीन पहल
राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा गत 8 नवम्बर से आयोजित किये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत कल सेलिबे्रशन मॉल, भुवाणा क्षेत्र में राउण्ड टेबल गो-ग्रीन प्रोजेक्ट की पहल करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत सदस्यों द्वारा क्षेत्र में दो ट्रेक्टर कचरा एकत्रित कर क्षेत्र को साफ किया गया।
राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा गत 8 नवम्बर से आयोजित किये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत कल सेलिबे्रशन मॉल, भुवाणा क्षेत्र में राउण्ड टेबल गो-ग्रीन प्रोजेक्ट की पहल करते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत सदस्यों द्वारा क्षेत्र में दो ट्रेक्टर कचरा एकत्रित कर क्षेत्र को साफ किया गया।
राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा निर्मित कराये जा रहे कचरा पात्रों को शीघ्र शहर के सार्वजनिक स्थानों पर लगाये जाऐंगे।
इस अवसर पर सीमांत अग्रवाल,अनीश चौधरी, अनुभव सिंघवी, शुभम तायलिया, मनन नाहर ने स्वच्छिक श्रमदान कर क्षेत्र को साफ करने में अहम भूमिका निभाई। नवनिर्मित कचरा पात्रों को आवश्यकतानुसार स्थानों पर लगाकर क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में योगदान दिया जाएगा।
नितिन गट्टानी ने बताया कि राउण्ड टेबल इंडिया के सदस्यों ने जनता का आव्हान किया कि वे इन कचरा पात्रों को आवश्यकतानुसार सार्वजनिक स्थानों पर इन कचरा पात्रों का लगाने में सहयोग प्रदान करें।
डॉ. मनु बसंल ने बताया कि कुल 9 कचरा पात्रों के निर्माण पर 18 हजार रूपयें की लागत आयी है। अगले तीन-चार दिनों में ये सभी कचरा पात्र सार्वजनिक स्थानों पर लगा दिये जाऐंगे। कचरा पात्रों के अनावरण के समय नितिन गट्टनी, डॉ. मनु बंसल, सौरभ कोठारी, कुशाग्र हिंगड़, सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal