वेद समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट में गोगुंदा बना चौम्पियन


वेद समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट में गोगुंदा बना चौम्पियन

16 वीं वेद समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब 13 साल बाद फिर गोगुंदा ने जीता। इससे पहले 2003 में गोगुंदा ने खिताब पर कब्जा जमाया था।

 

वेद समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट में गोगुंदा बना चौम्पियन

16 वीं वेद समाज राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब 13 साल बाद फिर गोगुंदा ने जीता। इससे पहले 2003 में गोगुंदा ने खिताब पर कब्जा जमाया था।

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मंगलवार को पहले खेलते हुए गोगुंदा ने मैन ऑफ द मैच बंटी के 84 रन की बदौलत 5 विकेट खोकर 216 रन बनाए। जवाब में 9 बार की विजेता सविना टीम मात्र 122 रन पर ही सिमट गई। विजेता व उपविजेता टीम को अतिथि मावली विधायक दलीचंद डांगी, समाज अध्यक्ष गणेशलाल वेद ने पुरस्कार प्रदान किए। टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गोगुंदा के बंटी को मैन ऑफ द सीरिज, बेस्ट बल्लेबाज सविना के मनीष वेद, गेंदबाज गोगुंदा के बबलू और बेस्ट केचर सागवाड़ा राहुल वेद चुने गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags