स्वर्णिम-2012 हुआ संपन
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में चल रहे स्वर्णिम का आज सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। स्वर्णिम में आज एकल नृत्य, एकल गान, समूह नृत्य, समूह गान, मिमिक्री, फैशन फिएस्टा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी कॉलेजेस के छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में चल रहे स्वर्णिम का आज सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। स्वर्णिम में आज एकल नृत्य, एकल गान, समूह नृत्य, समूह गान, मिमिक्री, फैशन फिएस्टा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी कॉलेजेस के छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति उदयपुर के खेल सचिव धरम नारायण, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष जितेन्द्र शास्त्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रोमोद सामर, नगर परिषद् की सभापति रजनी डांगी और सभी कॉलेज के अध्यक्ष उत्सव में उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में फैशन फिएस्टा की प्रतियोगिता रखी गई जिसमे मिस्टर स्वर्णिम राघव चतुर्वेदी और मिस स्वर्णिम निधि तिवारी रही जिनको रजनी डांगी ने ताज पहनाया। कार्यक्रम में सभापति रजनी डांगी द्वारा 17 और 19 को हुई प्रतियोगिता में रहे सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और एम.जी कॉलेज की छात्राओं ने नृत्य पेश किया जिसे रजनी डांगी द्वारा उत्कृष्ट पुरस्कार देकर नवाजा गया।
परिणाम
सोलो सिंगिंग में शालू शर्मा, फ़ूड फेस्ट में दिव्या नारायण व मोनालिसा खत्री, कार्टूनिंग में जय सोनी, फेस पेंटिंग में नाजिया बंदूकवाला, एक्स्तेम्पोरे में अर्शी खान, स्पॉट फोटोग्राफी में जायं पुरोहित, रंगोली में सुधा जाट, मेहंदी में किरण शिप, मिमक्री में सोहन मेघवाल, समूह नृत्य में वसुधा राठौर यह सभी छात्र-छात्राएं प्रथम स्थान पर रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal