ओलंपियन श्रीराम सिंह हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन के सदभावना राजदूत
ओलंपियन और पदमश्री सम्मान से सम्मानित धावक श्रीराम सिंह हल्दीघाटी वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन के सदभावना राजदूत होंगे।हल्दीघाटी वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन में ढाई लाख की इनामी रकम दांव पर लगी है। इसके अलावा पहले तीन स्थान पर रहने वाले स्कूली छात्रों को एक साल के लिए स्कालरशिप दी जाएगी। जनजातीय छात्रों के लिए भी स्कालरशिप की व्यवस्था की गई है। दूर्रदर्शन स्पोट्स वेदान हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन का रेकार्डेड प्रसारण करेगा। लिंबा राम व जंयती लाल हल्दीघााटी हाफ मैराथन के सदभावना राजदूत हैं।
ओलंपियन और पदमश्री सम्मान से सम्मानित धावक श्रीराम सिंह हल्दीघाटी वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन के सदभावना राजदूत होंगे।हल्दीघाटी वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन में ढाई लाख की इनामी रकम दांव पर लगी है। इसके अलावा पहले तीन स्थान पर रहने वाले स्कूली छात्रों को एक साल के लिए स्कालरशिप दी जाएगी। जनजातीय छात्रों के लिए भी स्कालरशिप की व्यवस्था की गई है। दूर्रदर्शन स्पोट्स वेदान हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन का रेकार्डेड प्रसारण करेगा। लिंबा राम व जंयती लाल हल्दीघााटी हाफ मैराथन के सदभावना राजदूत हैं।
राज्स्थान के रहने वाले श्रीराम सिंह ने 1970 एशियाई खेलों में आठ सौ मीटर दौड़ में भारत के लिए पदक जीता था। श्रीराम सिंह ने मोंट्रियल ओलंपिक में भारत की नुमाइंदगी की थी और आठ सौ मीटर में शानदार प्रदर्शन किया था और सातवें स्थान पर रहे थे। शुक्रवार को जयपुर में आयोजक संस्था रोयोन के फजल इमाम मल्लिक और अमित किशोर ने श्रीराम सिंह से मुलाकात की और उन्हें हल्दीघाटी हाफ मैराथन के सदभावना दूत बनने क पत्र सौंपा। श्रीराम सिंह ने इस मौके पर अपने कोच और गुरु इलियास बाबर को याद किया और कहा कि मेरे गुरु ने कहा था कि खेलों को बढ़ावा देने का मौका जब भी मिले उससे चूके नहीं।
हल्दीघाटी में हाफ मैराथन नौ अक्तूबर को होगी। हाफ मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, वेदान इंडिया, सेलिब्रेशन माल और क्रियेटिव ब्रेन अकादमी के सहयोग से किया गया है। रोयोन के अध्यक्ष डा अमीद मुराद ने बताया कि वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन की विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले धावकों को दो लाख की इनामी रकम दी जाएगी। हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ में ढाई किलोमीटर, पांच, दस व 21 किलोमीटर की दौड़ में धावक हिस्सा लेंगे। राजसमंद जिले के स्कूली छात्र भी इस दौड़ में हिस्सा लेंगे। हाफ मैराथन रक्त तलाई शाही बाग व चेतक समाधि के बीच होगी। मुकाबले पुरुष व महिला दोनों वर्गों में होंगे। श्रीराम सिंह ने कहा कि रोयोन बड़ा काम करने जा रहा है। आज देश में सैकड़ों मैराथन होते हैं लेकिन वह शहरों तक सीमित होते हैं लेकिन रोयोन हल्दीघाटी में मैराथन का आयोजन कर जमीनी स्तर पर युवा प्रतिभा को मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने छात्रों को स्कालरशिप दिए जाने को भी सराहा और कहा कि इससे प्रतिभावान एथलीटों को मदद मिलेगी। श्रीराम सिंह धावकों को झंडी दिखाएंगे और बाद में विजेताओं को पुरस्कर बांटेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal