गूगल व एल्जी इॅलक्ट्रोनिक्स ने किया एस. एस. कॉलेज के 11 छात्रों का चयन


गूगल व एल्जी इॅलक्ट्रोनिक्स ने किया एस. एस. कॉलेज के 11 छात्रों का चयन

उमरड़ा स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में प्रख्यात कम्पनी गूगल व एल्जी इॅलक्ट्रोनिक्स कम्पनी ने 11 छात्रों का चयन किया।

 

उमरड़ा स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में प्रख्यात कम्पनी गूगल व एल्जी इॅलक्ट्रोनिक्स कम्पनी ने 11 छात्रों का चयन किया।

संस्था के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न ब्रान्चों के 182 छात्रों ने भाग लिया। जिनसे कम्पनी से आये प्रतिनिधियों ने कई चरणों में साक्षात्कार जैसे कि एप्टीट्युट टेस्ट, स्क्रीनिंग, ग्रुप डिस्कशन, टेक्निकल राउण्ड और अन्त में एच. आर. मैनेजर द्वारा इन्टरव्यु के पश्चात् उपस्थित छात्रों में से गूगल नें 3 छात्रों व एल्जी इॅलक्ट्रोनिक्स नें 8 छात्रों को जॉब ऑफर किया गया।

संस्था के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट ऑफिसर जयदीप आमेटा ने बताया कि चयनित छात्रों में पटेल ध्रुवेश, विमल सुथार व राहुल भारद्वाज का चयन गूगल एंव अजय कुमार, नितिन सेन, रिकेश कुमार, सौरभ चौबे, थनकि आदित्य, चैतन्य पाल, शशि रंजन व पूजा कुमारी का चयन एल्जी इॅलक्ट्रोनिक्स में किया गया।

आमेटा ने बताया कि अन्य छात्रों के प्लेसमेंट हेतु संस्था सतत प्रयत्नशील हैं व अधिक से अधिक कम्पनीयों केा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा।

इसके लिये जनवरी माह में 15-18 मल्टी नेशनल कम्पनियों के प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जावेगा व माह फरवरी और मार्च में और भी कई कम्पनियाँ आयेगी जिसमें शेष बचे सभी छात्रों को भाग लेने का मौका मिलेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags