गिट्स मे गूगल आइ/ओ-2019 का आयोजन
गूगल डेवलपर ग्रुप,उदयपुर ने गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज और संस्कृत कॉर्पोरेशन ऑफ बोर्ड एडवाइजर्स के साथ मिलकर गूगल आइ/ओ एक्स्टेंडेड-2019 का आयोजन किया।
गूगल डेवलपर ग्रुप,उदयपुर ने गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज और संस्कृत कॉर्पोरेशन ऑफ बोर्ड एडवाइजर्स के साथ मिलकर गूगल आइ/ओ एक्स्टेंडेड-2019 का आयोजन किया।
गूगल आइ / ओ सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में गूगल द्वारा आयोजित एक वार्षिक डेवलपर सम्मेलन है। यह प्रोग्राम इनपुट आउटपुट वेब, मोबाइल एप्लिकेशन, गूगल एंटरप्राइज़ एप्लिकेशन,एंड्रोइड ओस, क्रोम और क्रोम ओस, एप्लिकेशन प्रोग्राममिंग इंटरफ़ेस , गूगल वेब टूल किट, ऐप इंजन और अन्य ओपन सोर्स प्रोडक्टस के निर्माण पर केंद्रित है। गूगल आइ / ओ एक्स्टेंडेड-2019 में डेवलपर्स के लिए विभिन्न प्रकार के विकल्प लाइव स्ट्रीमिंग सेशन से लेकर लोकल डेमोंस्ट्रेशन, हेकेथॉन और कोडेलैब शामिल हैं। इन सभी विकल्पो का मकसद एक ही तरह का गूगल आइ /ओ एक्सपीरियंस देना है।
गूगल आइ/ओ प्रोग्राम की शुरूआत गूगल कार्यकारी टीम द्वारा 2008 में की गयी थी। गूगल इनपुट–आउटपुट प्रोग्राम का स्लोगन “इनोवेशन इन द ओपन” है। इस कार्यक्रम का प्रारूप गूगल डेवलपर दिवस के समान है। गूगल आइ/ओ एक्स्टेंडेड इवेंट दुनिया भर के डेवलपर्स को आइ/ओ एक्सपिरियन्स में भाग लेने में मदद करता हैं। गूगल आइ/ओ-2019 में दुनिया भर के 500 डेवलपर्स ग्रुप से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन शामिल हुए। इस प्रोग्राम को जी॰डी॰जी॰ की टीम द्वारा कई चरणों में आयोजित किया गया। मशीन लर्निंग पर क्रूनाल कपाड़िया द्वारा पहला सेशन लिया गया। दूसरा सेशन पार्थ अग्रवाल द्वारा फ्लटर एंड फायर बेस पर लिया गया। अंतिम सेशन सुश्री डॉली सैंटर द्वारा डेटा एनालिटिक्स और बिग डेटा पर लिया। अलग-अलग संस्थानों के 80 प्रतिभागियों ने गूगल आइ/ओ एक्स्टेंडेड-2019 में भाग लिया।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
डॉ॰ विकास मिश्र–डायरेक्टर गिट्स, श्री बी एल जंगीर – फ़ाइनेंस कंट्रोलर गिट्स, डॉ॰अमित सिंहल विभागाध्यक्ष कम्प्युटर साइन्स, टीम जी॰डी॰जी॰, गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीस के फेकल्टी मेम्बर्स एवं विधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पुनिता ओझा एवं शिप्रा जैन गूगल डेवलपर ग्रुप के मेम्बर्स द्वारा किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal