घर मे घुसा गोयरा
वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल के संस्थापक पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि मल्लातलाई में गरिमा जाट के घर में गोयरा घुस गया तब रेस्क्यू टीम के गुंजन पंचोली मौके पर पहुँचे। गोयरा कमरे के अंदर था गोयरा को सावधानीपूर्वक पकड़ के जंगल मे छोड़ दिया।
वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल के संस्थापक पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि मल्लातलाई में गरिमा जाट के घर में गोयरा घुस गया तब रेस्क्यू टीम के गुंजन पंचोली मौके पर पहुँचे। गोयरा कमरे के अंदर था गोयरा को सावधानीपूर्वक पकड़ के जंगल मे छोड़ दिया।
पदम सिंह राठौर ने कहा कि इनको मोनिटर लिजार्ड कहते है हमारे यहां इसको गोयरा बोला जाता है जहरीला नही होता है। वही सूरजपोल में एक मोबाइल की दुकान में कोबरा साँप घुस जाने से हड़कंप मच गया तब रेस्क्यू सोसिएटी के पदम सिंह और अरविंद सिंह ने मौके पर पहुच कर कोबरा को पकड़ लिए बाद में उनको जंगल मे छोड़ दिया।
राठौड़ ने लोगो से कहा कि घरो में वन्यजीव आने पर उन्हें मारने या पकड़ने की कोशिश नही करे वरन हमारी हेल्पलाइन 9414234826, 9829597722 पर कॉल करे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal