अपनी ही कम्पनी का रक्षक से भक्षक बना गॉर्ड चोरी के आरोप में गिरफ्तार
पिता के इलाज में काफी पैसा खर्च होने पर उस पर कर्ज़ा चढ़ गया था, आए दिन कर्ज़ा देने वाले क़र्ज़ दिए पैसे का तकाज़ा कर रहे थे लिहाज़ा उसने चोरी की योजना बनाई और अपने साथी के साथ मिल कर अपनी ही कंपनी में वारदात कर डाली और 196400 रूपये कैश पर हाथ साफ़ कर लिया। हालाँकि वारदात के पहले उसने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले थे मगर ऑफिस के बाहर और रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बच नहीं पाया और आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पिता के इलाज में काफी पैसा खर्च होने पर उस पर कर्ज़ा चढ़ गया था, आए दिन कर्ज़ा देने वाले क़र्ज़ दिए पैसे का तकाज़ा कर रहे थे लिहाज़ा उसने चोरी की योजना बनाई और अपने साथी के साथ मिल कर अपनी ही कंपनी में वारदात कर डाली और 196400 रूपये कैश पर हाथ साफ़ कर लिया। हालाँकि वारदात के पहले उसने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले थे मगर ऑफिस के बाहर और रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बच नहीं पाया और आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
उदयपुर के मधुबन स्थित कैपिटल फर्स्ट का है। 11 तारीख को कंपनी के मैनेजर माजिद खान ने हाथीपोल थाना में अपने ऑफिस में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक किसी ने ऑफिस में रात्रि में घुसकर तिजोरी तोड़ कर 196400 रूपये की नकदी चोरी और कंपनी ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के तोड़कर नुकसान पहुँचाना बताया गया था। इस पर हाथीपोल थाना प्रभारी रविंद्र चारण, ए एस आई निर्भय शंकर, हेड कांस्टेबल मोहम्मद अतहर, बनवारीलाल, धर्मपाल और रमाकांत की टीम ने कंपनी के बाहर और रस्ते में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो कंपनी के ही सिक्योरिटी गॉर्ड को शक के आधार पर गहन पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया।
हाथीपोल पुलिस थानाधिकारी रविंद्र चारण ने बताया की कैपिटल फर्स्ट नामक फाइनेंस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत ओगणा निवासी करण सिंह राजपूत पिता खुमानसिंह ने अपने साथी हुरमल पिता गेनिया खेर के साथ मिलकर आठ अक्टूबर की रात 9 बजे ऑफिस में जाकर सीसीटीवी कैमरे तोड़े और अन्य सामान बिखेरकर तिजोरी ताड़ी और उसमे रखे रूपये निकालकर सुबह 6 बजे मोटरसाइकिल से फरार हो गए। दोनों अभिययुक्तो ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार कर लिया है और इनकी निशानदेही से चोरी गए रुपयों में से 184800 रूपये बरामद भी कर लिए गए है। गिरफ्तार अभियुक्तों से अभी जारी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal