फेन्टेसी मेकअप का भव्य प्रदर्शन
आज लेकसिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर, हेयर एण्ड ब्यूटी, ऑर्गेनाईजेशन (एच.बी.ओ) व ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) की और से होटल विष्णुप्रिया मे अर्न्तराष्ट्रिय स्तर की हेयर स्टाईल, मेकअप, बॉडी आर्ट, व नेल आर्ट का प्रदर्शन, ऑ.एम.सी एशिया
आज लेकसिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर, हेयर एण्ड ब्यूटी, ऑर्गेनाईजेशन (एच.बी.ओ) व ऑल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी एसोसिएशन (आईबा) की और से होटल विष्णुप्रिया मे अर्न्तराष्ट्रिय स्तर की हेयर स्टाईल, मेकअप, बॉडी आर्ट, व नेल आर्ट का प्रदर्शन, ऑ.एम.सी एशिया चैम्पियन श्रीलंका के निहाल रणतुगां ने किया।
संगठन के पदाधिकारी मन्जु शर्मा, आशा कालरा, राजेन्द्र सेन व अशोक पालीवाल ने अतिथियो का स्वागत किया कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आईबा की राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ. संगीता चौहान थी। एक दिवसीय सेमिनार मे रणतुगां ने फेन्टेसी मेकअप, वेस्टन, ब्राईडल मेकअप, हेयर स्टाईल, नेल आर्ट व बॉडी पेटिंग जैसी विभिन्न कलाओ का भव्य प्रदर्शन किया।
उन्होने बताया कि राष्ट्रिय व अर्न्तराष्ट्रिय प्रतियोगिताओं से हमारे युवक-युवतियो को भाग लेना चाहिएँ इस तरह के आयोजनो से प्रतिभाओ मे निखार आता है । इसीलिए 23 सितम्बर के आईबा एवार्ड नई दिल्ली के लिए तैयारी करनी चाहिए।
कार्यक्रम मे अर्न्तराष्ट्रिय स्तर की स्कीन केयर कम्पनी ’’यलो रोज’’ के फैमस स्कीन ट्रिटमेन्ट का डेमो राष्ट्रिय निर्देशक मिनाक्षी वैकटरामन, राष्ट्रिय माकेटिंग हेड, संजय शर्मा व दिव्या शर्मा ने ट्रिटमेन्ट का डेमो दिया।
इस कार्यक्रम मे एच.बी.ओ के राज्यस्तर के पदाधिकारियो मे से जगदीश भाटी सन्तोष चौहान, गोवर्धन सेन सजय शर्मा,कृष्णा राठौड, व आरती बिस्सा ने भी हिस्सा लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal