‘कलांगन’ पर गोटीपुवा नर्तकों ने मन मोहा


‘कलांगन’ पर गोटीपुवा नर्तकों ने मन मोहा

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित शिल्पग्राम उत्सव-2013 की पहली सांझ ‘कलांगन’ पर ओडीशा के नन्हें नर्तकों ने गोटीपुवा में अपनी दैहिक लोच से समां बांध दिया वहीं गुजरात के भावनगर के विशेष बालकों ने ‘कृष्ण लीला’ का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया।

 
‘कलांगन’ पर गोटीपुवा नर्तकों ने मन मोहा

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित शिल्पग्राम उत्सव-2013 की पहली सांझ ‘कलांगन’ पर ओडीशा के नन्हें नर्तकों ने गोटीपुवा में अपनी दैहिक लोच से समां बांध दिया वहीं गुजरात के भावनगर के विशेष बालकों ने ‘कृष्ण लीला’ का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया।

रंगमंच पर कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई तत्पश्चात ‘बंध’ में बाल नर्तकों ने अपनी देह लोच से विभिन्न प्रकार की मुद्राएं व संरचनाएं बनाकर दर्शकों की दाद बटोरी।

प्रस्तुति की आखिरी संरचना में बाल कलाकारों ने तिरंगे का प्रयोग श्रेष्ठ रूप में किया। कर्नाटक के तुलु भाषी नर्तकों ने करघा कोलट्टा की प्रस्तुति से अपनी संस्कृति का रंग बिखेरा। वहीं छत्तीसगढ के गौंड माडिया नृत्य में दर्शकों को आदिम संस्कृति की झलक दिखाई दी।

कार्यक्रम में गोवा के घोडे मोडनी नृत्य ने दर्शकों में जोश का संचार करते हुए गोवा के शौर्य का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गुजरात के भावनगर से आए विशिष्ट बालकों ने ‘कृष्णलीला’ की प्रस्तुति से कार्यक्रम में अलग रंग भरा। बालकों ने अपने शरीर को रजत रंग (सिल्वर) से रंगा हुआ था तथा इन्होंने शारीरिक भाव-भंगिमाओं से भगवान श्रीकृष्ण की झलक अनूठे अंदाज में उदयपुर के कलारसिकों को दिखाई।

उद्घाटन की शाम अरुणाचल का ब्रो-जाई नृत्य, उत्तराखण्ड का छपेली, हिमाचल प्रदेश का नाटी नृत्य जहां दर्शकों द्वारा सराहा गया; वहीं पश्चिम बंगाल के पुरुलिया छाऊ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति रही।

कार्यक्रम के आखिर में गुजरात के लोक तथा जनजाति वाद्य यंत्रों का वृंद ‘आदिनाद’ पर लयकारी के साथ दर्शक झूम उठे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags