गिट्स एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में हुआ उडीसा का प्रसिद्ध लोक नृत्य गोटीपुवा


गिट्स एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में हुआ उडीसा का प्रसिद्ध लोक नृत्य गोटीपुवा

गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज डबोक, उदयपुर में उडीसा के प्रसिद्ध लोक नृत्य गोटीपुवा आयोजन गिट्स एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

 

गिट्स एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में हुआ उडीसा का प्रसिद्ध लोक नृत्य गोटीपुवा

गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज डबोक, उदयपुर में उडीसा के प्रसिद्ध लोक नृत्य गोटीपुवा आयोजन गिट्स एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि भारत देश के अन्दर विभिन्न संस्कृतियों का समावेश है। यह संस्कृतियां भारत वासियों को एक सूत्र में पिरोने का काम करती हैं। उडीसा का प्रसिद्ध लोक नृत्य गोटीपुवा भी भारतीय संस्कृति के झलक हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस लोक कला से गिट्स के विद्यार्थियों को रूबरू कराना था।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. राजीव माथुर के अनुसार यह कार्यक्रम नई पीढी को पुरातन संस्कृति एवं लोक कलाओं से जोडने के अविरल प्रयास में लगी संस्था स्पिक मैके के बैनर तले किया गया। गिट्स एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में भविष्य में ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे। वर्षों पुरानी इस लोक कला का प्रदर्शन जब मंच पर शुरू हुआ तो सारा हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इस कार्यक्रम में बाल कलाकारो ने अपनी भांग भंगिमाओं और मुद्राओ से सबको अत्यंत प्रभावित कर दिया।

इस कार्यक्रम का वित्त नियंत्रक बी.एल.जांगिड़ सहित पूरे गीतांजली परिवार ने भरपूर आनन्द उठाया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal