राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ने रेंजर मीट में किया प्रतिनिधित्व


राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ने रेंजर मीट में किया प्रतिनिधित्व

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र व्याख्याता डॉ अंजू बेनीवाल रेंजर लीडर के नेतृत्व में महाविद्यालय की रेंजर छात्राओ विनिमा जांगिड़, सिमरन शेख, यशोदा खटीक और मीनक्षी वैष्णव ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स के द्वारा आयोजित दिनाक ९ से १३ जनवरी, २०१५ तक ५६वा राज्य स्तरीय मूट और ४२ वि रेंजर मीट शिविर में प्रतिनिधित्व किया।

 

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय ने रेंजर मीट में किया प्रतिनिधित्व

राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के समाजशास्त्र व्याख्याता डॉ अंजू बेनीवाल रेंजर लीडर के नेतृत्व में महाविद्यालय की रेंजर छात्राओ विनिमा जांगिड़, सिमरन शेख, यशोदा खटीक और मीनक्षी वैष्णव ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स के द्वारा आयोजित दिनाक ९ से १३ जनवरी, २०१५ तक ५६वा राज्य स्तरीय मूट और ४२ वि रेंजर मीट शिविर में प्रतिनिधित्व किया।

रेंजर्स ने शिविर में आयोजित विविध गतिविधियों जैसे शिविर कला, रिकॉर्ड, पोस्टर, सेवा कार्य, कैंप फायर में बेहतर प्रदशन किया। डॉ अंजू बेनीवाल ने इस अवसर पर आयोजित स्वैछिक रक्तदान शिविर में रक्तदान कर सहयोग दिया। शिविर के दौरान सर्किल आर्गेनाइजर गाइड सुभीता गिल, उदयपुर का विशेष सहयोग रहा. यह जानकारी रेंजर डॉ वर्तिका जैन ने दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags