भारत सरकार ने उदयपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को सराहा
झीलों की नगरी उदयपुर के स्मार्ट सिटी में चयन होने के पश्चात बनाए गये एकीकृत विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा में केन्द्र सरकार ने स्मार्ट सिटी उदयपुर के मौजूदा प्रोजक्ट की मुक्तकंठ से सराहना की है। शुक्रवार को हुई वीडियों कान्फ्रेंसिंग के दौरान केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट के उदयपुर मॉडल की सराहना करते हुए दूसरे शहरों को भी यह मॉडल अपनाने की सलाह दी।
झीलों की नगरी उदयपुर के स्मार्ट सिटी में चयन होने के पश्चात बनाए गये एकीकृत विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा में केन्द्र सरकार ने स्मार्ट सिटी उदयपुर के मौजूदा प्रोजक्ट की मुक्तकंठ से सराहना की है। शुक्रवार को हुई वीडियों कान्फ्रेंसिंग के दौरान केन्द्र सरकार के अधिकारियों ने प्रोजेक्ट के उदयपुर मॉडल की सराहना करते हुए दूसरे शहरों को भी यह मॉडल अपनाने की सलाह दी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर में एक ही टेण्डर के माध्यम से सीवरेज, पेयजल आपूर्ति एवं बिजली के तारों को भूमिगत करने का कार्य किया जाएगा। 450 करोड़ रूपये की लागत के इन कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया जारी हैं। तीनों कार्यों के लिए एकीकृत टेण्डर करने से ठेकेदारों के बीच में समन्वयन नहीं होने की समस्या से मुक्ति मिल सकेगी साथ ही एक ही बार सड़क की खुदाई में यह समस्त कार्य सम्पादित किये जा सकेंगे। केन्द्र के अधिकारियों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे अनुकरणीय पहल बताया। विडियो कान्फ्रेंस में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता एवं नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिंहाग सहित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal