सरकार आपके द्वार में दर्ज प्रकरण


सरकार आपके द्वार में दर्ज प्रकरण

प्रभारी मंत्री संभागीय आयुक्त भी करेंगे निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दर्ज प्रकरणों के निस्तारण संबंधी समीक्षा प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त के स्तर पर भी की जाएगी। यह जानकारी जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा […]

 
प्रभारी मंत्री संभागीय आयुक्त भी करेंगे निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दर्ज प्रकरणों के निस्तारण संबंधी समीक्षा प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त के स्तर पर भी की जाएगी। यह जानकारी जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि सभी निस्तारित प्रकरणों का नियुक्त एडॉप्टर्स के माध्यम से सत्यापन कर रिपोर्ट दे दी गई है। उसका उच्च स्तर पर पुनः सत्यापन किया जायेगा कि एडॉप्टर्स की रिपोर्ट सहीं है या नहीं। इसके लिए शिकायतकर्ता से भी जानकारी ली जा सकेगी। जिला कलक्टर ने जिन प्रकरणों की फील्ड विजिट बाकी है उसमें शीघ्र रिपोर्ट करने की जरूरत बताई साथ ही विभागों से कहा कि जिन मामलों में स्वीकृति मिल गई है, उन्हें शीघ्र पूरा कर लोक राहत प्रदान करें। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर नियमित तौर पर दर्ज होने वाले जन अभाव अभियोगों का भी तत्परता से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जहां निस्तारण की स्थिति न बने उन्हें कलक्टर के स्तर पर निस्तारण के लिए अग्रेषित करें ताकि वे अनावश्यक लम्बित न रहें। उन्होंने सभी विभागों से कार्य प्रगति की समीक्षा की। उपनिदेशक (आईटी) शीतल अग्रवाल ने पोर्टल पर दर्ज शिकायतों एवं हुई प्रगति की समीक्षा रिपोर्ट रखी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी, ओ.पी.बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगमोहन सिंह, डीएसओ हिम्मत सिंह भाटी, नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, अति. जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को योग दिवस (21 जून) को सवा 6 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मय स्टाफ व परिवार के मौजूद रहने के निर्देश दिये।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags