सरकारी स्कूलों को मिलेंगे ई-लर्निंग किट


सरकारी स्कूलों को मिलेंगे ई-लर्निंग किट

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रोटे. रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी सरकारी स्कूलों को हैप्पी स्कूल बनाने का जिम्मा हाथ में लिया है ताकि वे भी स्वच्छता एवं सुविधाओं के मामलों में निजी

 
सरकारी स्कूलों को मिलेंगे ई-लर्निंग किट

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल रोटे. रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी सरकारी स्कूलों को हैप्पी स्कूल बनाने का जिम्मा हाथ में लिया है ताकि वे भी स्वच्छता एवं सुविधाओं के मामलों में निजी विद्यालयों के समकक्ष खड़े हो सकें।

वे रोटरी क्लब उदयपुर की प्रान्तपाल की अधिकारिक यात्रा के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होेंने कहा कि सरकार भी रोटरी के इस कार्य में हाथ बटाने का निश्चय किया है। रोटरी नये सत्र से सरकारी विद्यालयों को ई-लर्निग किट देगी जिसमें राज्य सरकार हार्डवेयर तो रोटरी सोफ्टवेयर उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से किये जाने वाले सेवा कार्यो को निश्चित रूप से सफलता मिलती है। चौधरी ने बताया कि रोटरी शीघ्र ही जयपुर की महावीर विकलांग सहायता समिति के साथ मिलकर विकलागों को 2000 पैर लगायेगी।

इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल डॅा. लोकेश जैन ने कहा कि झुक कर चलने में आदमी का कद दूसरों की तुलना में कई गुना बड़ा होता है। दूसरों से झुक कर मिलना मानवता का पहला नियम है। प्रान्तपाल का परिचय पदम दुगड़ ने प्रस्तुत किया। समारोह में नये सदस्य के रूप में आलोक पगारिया को प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने शपथ दिलायी।

कार्यक्रम में चौधरी ने बेरोजगार महिलाओं को रोजगार सृजन के लिये दो सिलाई मशीनें एवं कैलाशपुरी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में रोटरी कम्यूनिटी कॉर्प बनाये जाने पर विद्यालय को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। रोटरी क्लब उदयपुर ने इस विद्यालय में पेटिंग कार्य को बढ़ावा देने के लिये विद्यालय प्रबन्धन को 21 हजार रूपयें प्रदान किये।

इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देते कहा कि 30 जून से पूर्व क्लब एमबी हॉस्पिटल के नेफ्रोलोजी वार्ड में नेफ्रो आईसीयू बनाकर हॉस्पिटल प्रशासन को साैंप देगा। क्लब सचिव अनिल छाजेड़ ने वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनुपम खमेसरा ने किया। ईश वंदना अनुपम खमेसरा एंव लता दुगड़ ने प्रस्तुत की जबकि अंत में धन्यवाद अनिल छाजेड़ ने ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags