राज्यपाल आल्वा ने किया शिल्पग्राम उत्सव का आगाज
राज्यपाल मार्गरेट आल्वा ने उदयपुर के शिल्पग्राम में संतरंगी लोक संस्कृति के वार्षिक समारोह ‘शिल्पग्राम उत्सव’ का नगाडा बजाकर भव्य आगाज किया।
राज्यपाल मार्गरेट आल्वा ने उदयपुर के शिल्पग्राम में संतरंगी लोक संस्कृति के वार्षिक समारोह ‘शिल्पग्राम उत्सव’ का नगाडा बजाकर भव्य आगाज किया।
आल्वा ने इससे पूर्व प्रभु श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर इस दस दिवसीय अनूठे राष्ट्रीय लोकोत्सव के समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री दयानंद मांदरेकर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
समारोह का आरंभ ‘मंगलाचरण’ से हुआ जिसमें ओडीशा के नन्हें एवं किशोरवय कलाकारों ने गोटीपुवा नृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुति से मनमोह लिया। उडीपी कर्नाटक के ‘करघा कोलट्टा’ नृत्य में लोक संस्कृति की अनूठी छाप छोडी।
इससे पूर्व राज्यपाल के शिल्पग्राम पहुंचने पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा, अतिरिक्त निदेशक मोहम्मद फुरकान खान ने उनका स्वागत किया।
हिमाचल के कलाकारों ने पारम्परिक रूप से राज्यपाल की अगवानी की। इसके बाद राज्यपाल ने चौपाल पर जालोर की गैर के नजारों को देखा। यहीं पर बहुरूपिया कलाकारों ने राज्यपाल के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन किया। राज्यपाल ने मुक्तकंठ से कलाकारों की हौंसला अफजाई की।
इसके बाद राज्यपाल ने हाट बाजार का अवलोकन किया। यहां पर उन्होंने जैसलमेर के पट्टू बुनकर की बुनाई कला को देखा व गांधी चरखे पर कतई की प्रक्रिया के बारे में जाना। हाट बाजार में ही राज्यपाल ने शिल्पग्राम उत्सव में पहली बार शिल्पकारों की मदद के लिए शुरू की गई डिजिटल हट का अवलोकन किया।
हाट बाजार के अवलोकन के दौरान कई शिल्पकारों ने राज्यपाल आल्वा का अभिवादन किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल, जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, पुलिस अधीक्षक महेश गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal