राज्यपाल ने किया मां-बाड़ी केन्द्र का निरीक्षण


राज्यपाल ने किया मां-बाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से प्रयास कर रही है लेकिन इस आदिवासी क्षेत्र की वास्तविक तरक्की तभी होगी जब आप अपने बेटे-बेटियों को स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजोगे।

 

राज्यपाल ने किया मां-बाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह ने ग्रामीणों से आह्वान किया है कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से प्रयास कर रही है लेकिन इस आदिवासी क्षेत्र की वास्तविक तरक्की तभी होगी जब आप अपने बेटे-बेटियों को स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजोगे।

माननीय राज्यपाल मंगलवार को उदयपुर जिले की सराड़ा पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत खरबर में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तत्वावधान में स्वच्छ परियोजना द्वारा संचालित बिलाघाटी मां-बाड़ी केन्द्र के निरीक्षण उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में बच्चे बहुत होशियार हैं, शिक्षक भी प्रयास कर रहे हैं, इन स्थितियों में हमें प्रयास करना होगा कि आज की दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलें व शिक्षा के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ी को बदली हुई पीढ़ी की सौगात दें। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित किया जावे।

इस मौके पर उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी लेते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थितियों, आजीविका के साधनों की अनुपलब्धता की स्थिति पर कहा कि सरकार विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र के उत्थान के प्रयास कर रही है।

समारोह दौरान परियोजना अधिकारी नरेश पानेरी ने स्वच्छ परियोजना के तहत जनजाति क्षेत्र में संपादित हो रही गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता और ग्राम पंचायत के सरपंच शंकरलाल मीणा ने भी विभागीय गतिविधियों के बारे में बताया। समारोह दौरान मां-बाड़ी केन्द्र की दो बच्चियों ने राजस्थानी गीत पर आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया।

इस मौके पर संभागीय आयुक्त व जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त भवानीसिंह देथा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, जिला परिषद सीईओ नेहा गिरि, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी, टीएडी परियोजना अधिकारी व टीआरआई निदेशक हर्षसावन सुखा, स्वच्छ परियोजना के संयुक्त निदेशक पी.के.मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेवंतदान सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

राज्यपाल ने उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र का किया दौरा

राज्यपाल ने किया मां-बाड़ी केन्द्र का निरीक्षण

जिले की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह ने मंगलवार को उदयपुर जिले के सराड़ा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरबर का दौरा किया और पहाडि़यों में बसे गांव के विभिन्न फलों का निरीक्षण किया तथा एक बस्ती में पहुंच कर पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर लगभग आधे घंटे तक ग्रामीणों से आत्मीय संवाद कर उनके रहन-सहन के बारे में पूछा तथा समस्याएं जानकर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश प्रदान किए।

खरबर गांव के दौरे के तहत माननीय राज्यपाल की गाड़ी छोटी-छोटी पहाडि़यों पर बने हुए टेड़े-मेड़े रास्तों से गुजरी तो ग्रामीणों में भी उत्सुकता दिखी और गाड़ी नदी के पुलिया को पार कर तंग गलियों से गुजरती हुई गांव के अंतिम छोर पर स्थित एक बस्ती में जाकर रूकी।

उन्होंने यहां पर एक पेड़ के नीचे अपनी कुर्सी लगाकर एकत्र ग्रामीणों से संवाद करना शुरू किया। उन्होंने संवाद की शुरूआत ग्रामीणों के भोजन, खेती-बाड़ी और पशुपालन की स्थितियों से की और आजीविका के साधनों के बारे में पूछा।

उन्होंने महिलाओं से संवाद करते हुए बच्ची को हाथ में लिए एक आदिवासी युवती से उसकी शिक्षा के बारे में पूछा तो उसने बताया कि बीएड पास हूं। राज्यपाल इस जवाब पर आश्चर्यचकित हुए और पूछा कि नौकरी करती हो क्या ? तो युवती ने बताया कि टेट पास करने के बाद तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का एक्ज़ाम दिया है, रिजल्ट नहीं आया।

इसके बाद उन्होंने वहां पर खड़ी अन्य युवतियों और बच्चियों से भी उनकी शिक्षा के बारे में पूछा। इस दौरान गांव के सरपंच शंकरलाल मीणा से पूछा तो उन्होंने भी अपने हायर सैकण्डरी तक की शिक्षा प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने इसके बाद ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।

इस मौके पर पर संभागीय आयुक्त व जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त भवानीसिंह देथा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, जिला परिषद सीईओ नेहा गिरि, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी सहित अन्य विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags