
गुजरात व मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री ओपी कोहली ने सोमवार को फतहसागर की पाल पर दस दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष श्री रवींद्र श्रीमाली, जिला कलक्टर श्री बिष्णुचरण मल्लिक एवं नगर विकास प्रन्यास सचिव श्री रामनिवास मेहता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उद्घाटन के पश्चात श्री कोहली ने गोल्फ कार्ट में बैठकर पूरी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां प्रदर्शित विभिन्न प्रजातियों के पुष्प देखकर वे अभिभूत हुए और प्रदर्शनी की भरपूर प्रशंसा की। प्रन्यास सचिव श्री मेहता ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से नगर विकास प्रन्यास की ओर से यह प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें शहर का प्रमुख नर्सरियां भाग ले रही हैं।
उन्होने बताया कि बड़े औद्योगिक संस्थानों, होटल समूह, शैक्षणिक संस्थानों, नगर निगम, उद्यान विभाग एवं पुलिस विभाग भी प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों को लगभग दस हजार पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे।
<
प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की पोनसेटिया, गुलदाउदी, ग्राफ्टेड केक्टस, पिटूनिया, डायन्थस, पेन्जी, छोटे गुलाब, लिलियम, एन्थूरियम, सकूलेन्ट, सजावटी गौभी, इम्पेशियन, जरबेरा, हाईब्रिड गुडहल, बोनसाई प्लान्ट आदि प्रदर्शित किए गए हैं।