प्रशिक्षण कार्यों से अभिभूत हुए राज्यपाल


प्रशिक्षण कार्यों से अभिभूत हुए राज्यपाल

राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह ने कहा है कि युवाओं को सिर्फ रोजगार देना ही काफी नहीं है, उन्हें प्रशिक्षण के साथ यदि अपेक्षित रोजगार उपलब्ध कराया जाए तो प्रशिक्षण प्रदान करने की मंशा सार्थक हो जाएगी।

 

प्रशिक्षण कार्यों से अभिभूत हुए राज्यपाल

राज्यपाल माननीय श्री कल्याण सिंह ने कहा है कि युवाओं को सिर्फ रोजगार देना ही काफी नहीं है, उन्हें प्रशिक्षण के साथ यदि अपेक्षित रोजगार उपलब्ध कराया जाए तो प्रशिक्षण प्रदान करने की मंशा सार्थक हो जाएगी।

माननीय राज्यपाल सोमवार को उदयपुर के समीप देबारी स्थित राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन के प्रशिक्षण केन्द्र के अवलोकन दौरान प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जब उन्हें यह अवगत कराया गया कि केन्द्र पर प्रशिक्षण उपरांत 70 प्रतिशत प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है तो उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के साथ रोजगार ही इस कार्यक्रम का प्राण है।

उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता की कामना की और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षणों से विद्यार्थी अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम दौरान राज्यापाल ने सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में संचालकों से जानकारी ली तो बताया गया कि 3 माह के प्रशिक्षण के बाद इन्हें स्थायी रोजगार मुहैया करवाया जाता है।

उन्हें अवगत कराया गया कि प्रशिक्षणार्थियों को यहां पर आडियो, विजुअल, प्रेक्टिकल और मेन्यूअल रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है व अपेक्षित सामग्री भी प्रदान की जाती है। इस मौके पर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर तथा मावली विधायक दलीचंद डांगी सहित विभागीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे।

गरीबी व अशिक्षा बड़ी समस्याएं:

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवलोकन दौरान राज्यपाल ने कहा कि गरीबी व अशिक्षा वर्तमान में बड़ी समस्याएं हैं और गरीबी स्वयं में कुछ नहीं अपितु बेरोजगारी का नतीजा है, यदि प्रत्येक हाथ को काम मुहैया करवा दिया जाए तो गरीबी स्वतः ही दूर हो जाएगी। उन्होंने मौजूद युवाओं को शिक्षार्जन के साथ इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर होने को भी प्रेरित किया।

प्रशिक्षणार्थियों से किया संवाद:

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवलोकन दौरान माननीय राज्यपाल ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान कौशल व आजीविका विकास मिशन द्वारा प्रायोजित एशिया पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित ग्रामीण बीपीएल परिवारों के लिए रोजगारपरक लघु अवधि के निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से संवाद किया और यहां पर दिए जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के अनुभवों को तसल्ली से सुना और उनकी समस्याएं के बारे में पूछा। प्रशिक्षणार्थी कोटड़ा के राजू, तितरड़ी की विनीता मेघवाल व उदयपुर की शाहिन बानो ने यहां पर गत 11 दिनों से प्राप्त हो रहे कम्प्यूटर प्रशिक्षण के प्रति संतुष्टि जताई और कहा कि यहां के प्रशिक्षकों का व्यवहार बहुत अच्छा है। इस दौरान सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज (एसआईएस) के प्रशिक्षणार्थी जैसलमेर के बाबूसिंह ने भी प्राप्त हुए 3 माह के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षण केन्द्र पर ही प्रशिक्षक का रोजगार प्राप्त होने की जानकारी देते हुए इस प्रशिक्षण को युवाओं के लिए उपयोगी बताया।

लाईव डेमो देखा, परेड प्रदर्शन भी हुआ:

कार्यक्रम दौरान राज्यापाल ने सिक्यूरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाईव डेमो भी देखा। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने आग को बुझाने और अन्य कार्यों में दी जाने वाली सेवाओं को मौके पर ही करके दिखाया। इससे पूर्व माननीय राज्यपाल के यहां पहुंचने पर प्रशिक्षणार्थियों ने परेड मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। माननीय राज्यपाल ने परेड की सलामी भी ली।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags