हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी, बोहरा समाज (यूथ) ने अनशन में हिस्सा लेकर किया समर्थन

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी, बोहरा समाज (यूथ) ने अनशन में हिस्सा लेकर किया समर्थन

उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना के लिए विगत 36 वर्षों से मेवाड़ वागड़ क्षेत्र के अधिवक्ता एवं क्षेत्र की जनता सतत् और लगातार आंदोलनरत है। इस आंदोलन को क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी, जनसेवी, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और श्रमिक संगठनों सहित आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अधिवक्ताओ द्वारा चलाए जा रहे इस जन आंदोलन में हर वर्ग और समाज के लोग अधिवक्ताओ द्वारा जारी क्रमिक अनशन में अपना सुर मिला रहे है इसी कड़ी में दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) के समाजजनो ने भी हिस्सा लेकर हाईकोर्ट बेंच की मांग का समर्थन किया है।

 
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी, बोहरा समाज (यूथ) ने अनशन में हिस्सा लेकर किया समर्थन

उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ की स्थापना के लिए विगत 36 वर्षों से मेवाड़ वागड़ क्षेत्र के अधिवक्ता एवं क्षेत्र की जनता सतत् और लगातार आंदोलनरत है। इस आंदोलन को क्षेत्र में सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी, जनसेवी, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक और श्रमिक संगठनों सहित आम जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

अधिवक्ताओ द्वारा चलाए जा रहे इस जन आंदोलन में हर वर्ग और समाज के लोग अधिवक्ताओ द्वारा जारी क्रमिक अनशन में अपना सुर मिला रहे है इसी कड़ी में दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) के समाजजनो ने भी हिस्सा लेकर हाईकोर्ट बेंच की मांग का समर्थन किया है।

उल्लेखनीय है की विगत 16 अप्रैल से मेवाड़-वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के आह्वान पर जिला न्यायालय परिसर उदयपुर के सात संभाग के सभी जिला मुख्यालयों व तहसील स्तर पर क्रमिक अनशन शुरु किए गए हैं।

आज दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) के अध्यक्ष अब्बास अली नाथ, सचिव हिबतुल्लाह अत्तारी, उपाध्यक्ष मंसूर अली एनडी, सह सचिव आशिक़ अली मगर, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के कमांडर मंसूर अली बोहरा, आबिद हुसैन अदीब, बोहरा यूथ संस्थान के गज़न्फर अली ओकासा, तौसीफ हुसैन, डॉ अनीसा टिनवाला, ज़ाहिदा ओड़ावाला, फैय्याज हुसैन इटारसी, याकूब अली ज़हीर, शब्बीर हुसैन, सरफ़राज बेग वाला ने अनशन पर बैठकर हाईकोर्ट बेंच की मांग को अपना समर्थन दिया।

शान्तिलाल चपलोत करेंगे 16 से आमरण अनशन…

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृपा शर्मा ने बताया की 16 मई तक सरकार ने यदि उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्डपीठ स्थापित करने की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के संयोजक शान्तिलाल चपलोत अपना आमरण अनशन शुरू करेंगें, इसके बाद जो भी स्थितियां बनेगी उसके लिये राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।

अब तक इन संगठनों ने दी अपनी सहभागिता व समर्थन

उदयपुर में चल रहे क्रमिक अनशन एवं धरना प्रदर्शन में आदिवासियों के साथ आदिवासियों के विभिन्न संगठनों तथा हर वर्ग ने राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ उदयपुर में होने की मांग को अपना समर्थन दिया है।

यह मांग केवल अधिवक्ताओं, आदिवासियों की ही नहीं है, बल्कि हर वर्ग की मांग है, जिसमें शिक्षा जगत, माइंस, मिनरल्स मार्बल, व्यापारी, छोटे व्यापारी, टैक्स जगत से जुड़े लोग तथा विभिन्न मामलों में जंगल, जमीन और खातेदारी के हकों से जूझ रहे गरीब तबके के लोग न्याय से वंचित हो रहे हैं की है।

अब तक इस मांग को लेकर राजस्थान आदिवासी महासभा, राजस्थान आदिवासी संघ उदयपुर चेतक सर्कल व्यापार मंडल, समाज सुधार सेवा संस्थान, आम आदमी पार्टी, चेतक सर्कल टैक्सी एसोसिएशन, स्टांप वेंडर एसोसिएशन, मुस्लिम महासभा, वीपी सिंह संस्थान, यूथ उदयपुर ग्रुप, उदयपुर, अंजुमन तालीमुल सोसाइटी, अंजुमन स्टूडेण्ट विंग, राजस्थान नवनिर्माण सेना, जिला देहात कांग्रेस कमिटी, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय अधिकारी व कर्मचारी संघ, गोस्वामी समाज, अनुसूचित जाति जनजाति अधिवक्ता परिषद, राजस्थान आदिवासी महासभा, मेवाड़ विकास मंच, भारतीय जनता पार्टी देहात, ऑल इंडिया शेयर प्राइम शॉप डीलर्स फेडरेशन, मार्बल व्यापारी संघ, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस शहर कमेटी गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज, उदयपुर कांग्रेस पेंशनर समाज, मेवाड़ शिवसेना, मेवाड़ सेवा संस्थान, लेक सिटी किडनी केयर एंड रिलीफ फाउंडेशन, वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर, वर्धमान मदारीया ओसवाल संस्थान, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा, कायस्थ विकास परिषद उदयपुर, भैरों सिंह शेखावत मंच, अग्रवाल समाज महिला मंच, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा, डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती संयुक्त समारोह समिति, नमो विचार मंच उदयपुर, कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय वंचित लोक मंच, सहकारिता प्रकोष्ठ, कांग्रेस विचार विभाग, सहकारिता प्रकोष्ठ, पेंशनर समाज सोसाइटी, बोहरा यूथ आदि संगठनों ने इस मांग का समर्थन किया है और धरने पर बैठे हैं। इसके अलावा न्याय से वंचित रहने वाले प्रतिदिन विभिन्न स्वयंसेवी संगठन व उनके पदाधिकारी आमजन अपनी समस्याओं को लेकर मेवाड़ वागड़ संघर्ष समिति से संपर्क भी कर रहे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal