गोमटेश्वर महामस्ताभिषेक हेतु अन्न दान 1 और ट्रक रवाना


गोमटेश्वर महामस्ताभिषेक हेतु अन्न दान 1 और ट्रक रवाना

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा, धर्मसंरक्षिणी तीर्थ, श्रुत, महिला एवं युवा इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में दिगम्बर जैन समाज के शांतिलाल, अशोक कुमार गोधा एवं श्री दिगम्बर दशा नरसिंहपुरा जैन समाज भींडर, उदयपुर महासभा एवं समाजजनों के सहयोग से अन्नमुहिम योजना के तहत आज दूसरी खेप में 26 टन सूजी की 1 ट्रक रवाना की गयीं।

 
गोमटेश्वर महामस्ताभिषेक हेतु अन्न दान 1 और ट्रक रवाना

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा, धर्मसंरक्षिणी तीर्थ, श्रुत, महिला एवं युवा इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में दिगम्बर जैन समाज के शांतिलाल, अशोक कुमार गोधा एवं श्री दिगम्बर दशा नरसिंहपुरा जैन समाज भींडर, उदयपुर महासभा एवं समाजजनों के सहयोग से अन्नमुहिम योजना के तहत आज दूसरी खेप में 26 टन सूजी की 1 ट्रक रवाना की गयीं।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में प्रत्येक 12 वर्ष में होने वाले जैन महाकुंभ श्री गोमटेश्वर बाहुबली स्वामी का महामस्तकाभिषेक महामहोत्सव इस बार 7 से 25 फरवरी तक आयोजित होगा। जिसमें करीब 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उनके भोजन हेतु उदयपुर दिगम्बर जैन समाज की ओर दूसरी खेप में अन्नदान के लिए एक और ट्रक आज रवाना किया गया। इससे पूर्व 2 ट्रक भिजवाए जा चुके है।

इस अवसर पर अन्नदान समिति के निदेशक और राजस्थान प्रांतीय महासभा से राजेश बी शाह, सुंदरलाल डागरिया मार्गदर्शक, अशोक शाह प्रभारी, उपाध्यक्ष जयंतीलाल डागरिया, शांतिलाल गंगावत, डॉ राजेश देवड़ा मुख्य संयोजक, देवेंद्र चित्तोड़ा संयोजक, राजेंद्रप्रसाद कोठारी, श्रीपाल धर्मावत, रोशन लाल चित्तौड़ा, खुबीलाल अदवासिया, माणकचंद मुंडफोड़ा, ओमप्रकाश गोदावत, हजारी पंचोली, मदन देवड़ा, मुकेश मुंडलिया, महिला महासभा से श्रीमती मंजू गदावत, साधना कंठालिया सहित कई भींडर जैन समाज से गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।

महासभा व दिगम्बर जैन समाज की ओर से समाज जनो के सहयोग से शीघ्र ही अगली खेप के रूप में शक्कर, घी, तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री भी भिजवाई जाएंगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags