ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों का गठन
“ग्राम पंचायत स्तर पर गठित बालसंरक्षण समिति (PLCPC) के द्वारा निश्चित तौर पर बाल अधिकारों के हनन के मामले कम होंगे एवं जनजाति बाहुल क्षेत्र में भी बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता आयेगी” - उक्त विचार यूनिसेफ द्वारा संचालित बाल संरक्षण परियोजनों के परियोजना समन्वयक शैलेन्द्र पण्ड्या ने सराड़ा पंचायत समिति के पाल सराड़ा ग्राम पंचायत में नवगठित पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की प्रथम बैठक एवं प्रषिक्षण के दौरान व्यक्त किये।
“ग्राम पंचायत स्तर पर गठित बालसंरक्षण समिति (PLCPC) के द्वारा निश्चित तौर पर बाल अधिकारों के हनन के मामले कम होंगे एवं जनजाति बाहुल क्षेत्र में भी बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता आयेगी” – उक्त विचार यूनिसेफ द्वारा संचालित बाल संरक्षण परियोजनों के परियोजना समन्वयक शैलेन्द्र पण्ड्या ने सराड़ा पंचायत समिति के पाल सराड़ा ग्राम पंचायत में नवगठित पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की प्रथम बैठक एवं प्रषिक्षण के दौरान व्यक्त किये।
पण्ड्या ने बताया की ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग राजस्थान सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार राजस्थान में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बाल संरक्षण समितियों का गठन किया जाना है; इसी क्रम में जनजाति क्षेत्र सराडा पं.स. ने पहल करते हुए इन समितियों का ना केवल गठन किया है बल्कि इनकी बैठकों का आयोजन भी होने जा रहा है।
स्थानीय सरपंच एवं नवगठित PLCPC के अध्यक्ष लालूराम मीणा ने गायत्री सेवा संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए समिति द्वारा किये जाने वाले आगामी कार्यो की जानकारी दी एवं अपनी ग्राम पंचायत को जल्द ही बाल मित्र पंचायत की श्रेणी में लाने की बात कही।
बैठक में गायत्री सेवा संस्थान द्वारा संचालित परियोजना की सहायक परियोजना समन्वयक वन्दना दुबे ने पंचायत प्रतिनिधियों एवं नव गठित समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि के रूप में प्रेमशंकर चौबिसा ने सरकार द्वारा समिति के गठन के उद्देश्य एवं सदस्यों के दायित्वों पर चर्चा करते हुए समिति के पदाधिकारियों से पंचायत में शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का आग्रह किया।
सराड़ा पंचायत समिति में प्रथम बार इन बैठकों का आयोजन आज पाल सराड़ा ग्राम पंचायत के साथ-साथ सुरखण्ड खेडा में उपसरपंच लालूराम पटेल एवं ईन्टाली पंचायत में स्थानीय सरपंच लालसिंह मीणा की अध्यक्षता में किया गया जहां भी बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधी, वार्ड पंच, ग्राम सचिव, प्रधानध्यापक ने बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के क्षेत्रिय समन्वयक रमेश लाल चौधरी, नारायणलाल मीणा, ललित कुमार सालवी, किरीटसिंह शक्तावत उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal