भोमट महोत्सव का हुआ भव्य रंगारंग आगाज
राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा आदिवासी संस्कृति को जीवंत रखने के साथ ही बच्चों के सर्वागिंण विकास को लेकर पिछले 17 सालों से संस्था के झाडोल मुख्यालय पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय भोमट महोत्सव का रंगारंग आगाज शनिवार को झाडोल के आजाद मैदान मे हुआ। कार्यक्रम मे संस्था द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों द्वारा […]
राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा आदिवासी संस्कृति को जीवंत रखने के साथ ही बच्चों के सर्वागिंण विकास को लेकर पिछले 17 सालों से संस्था के झाडोल मुख्यालय पर आयोजित हो रहे दो दिवसीय भोमट महोत्सव का रंगारंग आगाज शनिवार को झाडोल के आजाद मैदान मे हुआ। कार्यक्रम मे संस्था द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान गवरी, भवई और राजस्थानी लोक नृत्य को देखकर समारोह मे शिरकत कर रहे विदेशी मेहमान अभिभूत हो उठे। भोमट के दौरान बाल मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमे लगी 100 स्टॉल्स पर बच्चों ने खाने- पीने की वस्तुएं, संस्था द्वारा राजस्थान, मध्प्रदेश और गुजरात के आदिवासी इलाकों मे किये जा रहे विकास कार्य की प्रदर्शनी, मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाये गये।
आदिवासी समुदाय हमारे समाज की जड़े
समारोंह मे बच्चों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष यूरोपीय विदेश मामलात यूके की पूर्व अध्यक्ष बेरोनेस संदीप वर्मा ने कहा कि आपसी भाईचारें को सदैव जीवंत रखने एवं आदिवासी समुदाय की प्रतिभाओं को सांस्कृतिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर हर साल मनाये जाने वाला ‘‘भोमट महोत्सव’’ विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है। भोमट के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जहां बच्चों की प्रतिभा को पहचान मिल रही है वही इस दौरान आयोजित बाल मेले से बच्चों का मानसिक विकास और खेल-कूद प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारिरीक विकास भी हो रहा है। उन्होने कहा कि आदिवासी समुदाय हमारे समाज की जडे है जिन्हे हमे भूलना नही चाहिये बल्कि साथ लेकर चलना चाहिये।
संस्थापक जे.आर.शर्मा की प्रतिमा को किया नमन
भोमट के शुभारंभ से पूर्व कार्यक्रम अध्यक्ष युके की पूर्व मंत्री बेरोनेस संदीप वर्मा, मुक्तिश्री गु्रप के चेयरमैन अजयराज सुमार्गी, राविन गु्रप के चेयरमैन विजय कारिया, हिन्दुजा फाउन्डेशन के वाइस प्रेसिडेन्ट ब्रिगेडियर एच. चुकरबुति, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के स्टेट सेकेट्री नरेन्द्र औदिच्य, निर्मल थापा एवं सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा विभाग की डॉ. वीणा आदि ने समिति के सस्थापक पं. जीवतरात शर्मा की मृर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया।
राजस्थान बाल कल्याण समिति के प्रबंधक गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि भौमट महोत्सव मे संस्था कि विभिन्न ईकाईयों के स्टाफ सदस्यों के साथ ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के 23 जिलों मे कार्यरत संस्था के प्रतापगढ़, सागवाडा, रेलमंगरा, माउण्ट आबू, पिण्डवाडा, ऋषभदेव एवं कई स्थानों से महाविद्यालयों, विद्याालयों, जनजाति छात्रावास के बच्चों, स्टाफ सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के हजारों लोग भी झाडोल पहुँचे।
सांस्कृतिक संध्या मे आदिवासी बच्चों ने दी धमाकेदार प्रस्तुतियां
संस्था के संयोजक डॉ. एस.वी. सिंह ने बताया भोमट महोत्सव के पहले दिन शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे संस्था कि विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने पारंपरिक वेशभुषा मे एक से बढकर एक धमाकेदार प्रस्तूतियां दी। बच्चों की इन प्रस्तूतियों को देखने के लिए देर रात तक आजाद मैदान लोगो की भीड़ से खचाखच भरा रहा। बच्चों की प्रस्तुूतियां को अधिक आकर्षक बनाने के लिए पूर्ण रूप से हाईटेक डिजीटल मंच तैयार किया गया था जिससे की बच्चों का हौसला तो बढ़े ही साथ ही दर्शको को भी कार्यक्रम का पूर्ण आनंद आये। सांस्कृतिक संध्या के दौरान बच्चों ने भवई, तेराताली, गवरी, राजस्थानी के साथ ही लोक संस्कृति से जुडे नृत्य किये।
अतिथियों ने किया मेले का अवलोकन
भोमट महोत्सव के दौरान सभी अतिथियों ने आजाद मैदान मे लगे बाल मेले का भी अवलोकन किया। मेले मे लगी स्टॉल्स पर बच्चों को खाने – पीने की वस्तुएं बेचते और झूलों का आनंद लेते देख अतिथि काफी खुश नजर आये। इसके साथ ही स्टॉल्स पर लकडी का हल, मिटृी के बर्तन, मिटृी का तवा, लकडी का चम्मच आदि देख कर विदेशी मेहमानों ने भी इन चीजों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर अपनी जिज्ञासा शांत की। मेले मे विज्ञान प्रदर्शनी, खाद्य व्यंजन, सौन्दर्य प्रसाधन, विभिन्न सरकारी योजनाओ की जानकारिया, संस्था द्वारा संचालित ग्रामीण विकास इकाई राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेष की इकाईयों द्वारा ग्रामीण विकास की प्रदर्शनिया भी लगाई गई।
पारितोषिक वितरण के साथ होगा समापन
महोत्सव के दूसरे दिन समापन अवसर पर संस्था द्वारा संचालित समस्त 11 महाविद्यालयों की खेल-कुद प्रतियोगिता होगी, जिनमें छात्र-छात्रा वर्ग के लिए एथलेटिक्स व कबड्डी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे आयोजन होगे वहीं शाम को मुख्य अतिथि सांसद, उदयपुर अर्जुनलाल जी मीणा, जिला प्रमुख, उदयपुर शान्तीलाल मेघवाल, स्थानीय विधायक हीरालाल दरांगी, केन्द्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय विजय सांपला, गिनिज बुक रिकार्डधारी भारूलता काम्बले की उपस्थिति मे महोत्सव का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं मे श्रेष्ठ रहे विद्यार्थीयों को पारितोषिक वितरण के साथ होगा।
भावुक हो उठी हिम्मत देवी शर्मा
समारोह के दौरान मौजूद राजस्थान बाल कल्याण समिति के संस्थापक पं. जीवतराम शर्मा की पत्नि हिम्मत देवी शर्मा भोमट महोत्सव के दौरान देश के बडे उद्योगपतियों को अपने पति की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते और समारोह मे मंच पर सभी के साथ बैठने के दौरान भावुक हो उठी। हिम्मत देवी ने बताया कि जे.आर. शर्मा ने 37 साल पहले मात्र 1 कमरे से इस संस्था की स्थापना की थी और पूरे मन से इस संस्था को ऊचाईयों तक पहुचाने मे अपना सर्वत्र समर्पित कर दिया। आज उनके सपनों को पुरा करने मे ना सिर्फ उनका परिवार, झाडोल के लोग, बल्कि देश और विदेश के लोग भी जुड गये है। उन्होने कहा कि भोमट महोत्सव को देखकर बेहद खुश है पर इसके साथ ही अपने पति की कमी भी उन्हे आज काफी महसूस हुई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal