पेसिफिक इन्स्टीट्यूट में विधार्थियों हेतु ‘पेसिफोरिया ए टेलेन्ट हण्ट’ का भव्य आयोजन


पेसिफिक इन्स्टीट्यूट में विधार्थियों हेतु ‘पेसिफोरिया ए टेलेन्ट हण्ट’ का भव्य आयोजन

पेसिफिक पी.जी.डी.एम. कॉलेज में प्रबन्धन प्रथम वर्ष के विद्याथियों कि प्रबन्धन क्षमता को परखने हेतु ‘पेसिफोरिया ए टेलेन्ट हण्ट’ का आयोजन शहर के रानी विलेज में विभिन्न प्रबन्धन प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ।

 

पेसिफिक इन्स्टीट्यूट में विधार्थियों हेतु ‘पेसिफोरिया ए टेलेन्ट हण्ट’ का भव्य आयोजन

पेसिफिक पी.जी.डी.एम. कॉलेज में प्रबन्धन प्रथम वर्ष के विद्याथियों कि प्रबन्धन क्षमता को परखने हेतु ‘पेसिफोरिया ए टेलेन्ट हण्ट’ का आयोजन शहर के रानी विलेज में विभिन्न प्रबन्धन प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न हुआ।

मीडिया प्रभारी डॉ योगेश जैन ने बताया कि, प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी पी.जी.डी.एम. के नव प्रवेशित प्रथम वर्ष छात्रो की प्रबन्धन क्षमता को परखने हेतु टेलेन्ट हण्ट का आयोजन आज यहा रानी विलेज गार्डन में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ पी.जी.डी.एम निदेशक प्रो. के.के. दवे एवं अन्य फेकल्टी सदस्यो द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रबन्धन छात्रो को सम्बोधित करते हुए निदेशक प्रो. के.के. दवे द्वारा नये छात्रो का स्वागत किया गया तथा पी.आइ.एम.टी. कॉलेज द्वारा अब तक हासिल विभिन्न उपस्थियो के बारे में बताया गया और बताया कि किस तरह कॉलेज द्वारा अपनी स्थापना के बाद से सफलता के विभिन्न आयाम स्थापित किये गये और इस हेतु यहा के विद्यार्थियो और शिक्षको का किये गये समन्वित प्रयास सराहनीय हैं।

फेशर्स पार्टी की समन्वयक खनिका चैधरी ने बताया कि ‘‘पेसिफोरिया टेलेन्ट हण्ट’’ में आयोजित दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के प्रथम दिन विद्यार्थियो का परिचय राउण्ड एवं टेलेन्ट हण्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं द्वितीय दिन मेमोरी टेस्ट राउण्ड एवं विडियो राउण्ड आयोजित किये गये।

टेलेन्ट हण्ट प्रतियोगिता के अन्त में इन विभिन्न राउण्डो की प्रतियेागिताओ द्वारा चुने श्रेष्ठ विद्यार्थिओं हेतु कॉलेज के चार विभिन्न क्लबो का गठन किया गया। ये क्लब है गेलोफ्स क्लब, वारियर्स क्लब, फाल्कन्स क्लब एवं स्माइल स्क्वेड क्लब।

अकादमिक गतिविधियों हेतु गेलोप्स क्लब में – हेड राहुल ओ. सोनी एवं सहायक सुरभि पालीवाल, कम्पीटीट्र्स ग्रुप हेतु वारियर क्लब में:- हेड विकास चैहान एवं सहायक नमन ओझा, मेनेजमेंट टीम हेतु फाल्कन्स क्लब में:- हेड राहुल जी सोनी एवं सहायक पीयूष बापना, क्ल्चरल एक्टिविटी हेतु स्माइल स्क्वेड क्लब में:- हेड साक्षी टांक एवं सहायक नेहा माहेश्वरी आदि वि़द्यार्थियो का चयन किया गया एवं इन्हे कॉलेज की विभिन्न सम्बन्धित गतिविधियो का कार्डिनेटर नियुक्त किया गया; जिससे कि ये विद्यार्थी इन गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाकर श्रेष्ठ प्रबन्धक बनने की दिशा मे अग्रसर हो सके।

टेलेन्ट हण्ट प्रतियोगिता में पेसिफिक युनिवर्सिटी के अन्य विभिन्न कॉलेजो के डीन एवं डाइरेक्टर्स भी शामिल हुए, जिनका निदेशक प्रो. दवे द्वारा स्वागत किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags