बाल दिवस पर भव्य मेला सम्पन्न


बाल दिवस पर भव्य मेला सम्पन्न

शिक्षा विभाग,माध्यमिक शिक्षा, उदयपुर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र छात्राओं द्वारा राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक बाल दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ।

 

बाल दिवस पर भव्य मेला सम्पन्न

शिक्षा विभाग,माध्यमिक शिक्षा, उदयपुर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र छात्राओं द्वारा राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर में प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक बाल दिवस के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ।

आयोजन डा.सुजानसिंह, मण्डल उपप्रधान स्काउट संगठन के मुख्यातिथ्य, विष्णुप्रसाद पानेरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक द्वितीय की अध्यक्षता एवं नरेश डांगी, सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा, सुरेशचन्द्र खटीक, मण्डल सचिव, मानमहेन्द्रसिंह भाटी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त, जगदीशचन्द्र अरोडा, निदेशक हैप्पी होम उमावि प्रतापनगर, एम.आर.वर्मा, सी.ओ.स्काउट, सुभिता गिल, सी.ओ. गाइड के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काटकर मेले का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग एवं स्काउट गाइड संगठन द्वारा यह प्रथम प्रयास है जिसकी मै सराहना करता हॅू कि प्रथम बार मे ही हमें इतनी सफलता प्राप्त की है। जिसमें सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों के बाल बालिकाओं एवं स्काउट्स गाइड्स ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता की है।

मेले की अध्यक्षता कर रहे विष्णुप्रसाद पानेरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. प. जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस है और उनका बच्चों से गहरा लगाव था इस लिए यह दिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस मेले में आकर इतने बच्चों की सहभागिता देख कर बेहद खुशी हो रही है विभिन्न विद्यालयों के बच्चे एक साथ मिलकर बाल दिवस के इस मेले का लुफत उठा रहे है।

विशिष्ठ अतिथि मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि शहर की प्रतिभाओं को निखारने, उनमें श्रम के प्रति निष्ठा एवं स्वावलम्बन, आत्मविश्वास आदि गुणों का विकास करने की दृष्टि से स्काउट गाइड संगठन द्वारा प्रति वर्ष बाल दिवस के रूप में उद्योग पर्व का आयोजन किया जाता है प्रथम बार उदयपुर में शिक्षा विभाग के साथ स्काउट गाइड संगठन ने विशाल मेले का आयोजन कर उद्योग पर्व मनाया है।

कृष्णा चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा, प्रथम उदयपुर ने बताया कि स्थानीय राजकीय एवं निजी 48 विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की 50 स्टॉल लगाई जिसमें हस्त कला से निर्मित वस्तुऐं, पानी पूरी, राब, छाछ, चाय पकौडी, पाव भाजी, पिज्जा बरगर, आलु टकिया, दही बडा कटलेट, चाइनिज फूड, मेहंदी माढना, विभिन्न प्रकार के ज्ञान विषयक खेल आदि सम्मिलित थे, छात्र छात्राओं एवं स्काउट्स गाइड्स द्वारा स्वादिष्ठ व्यजंन तैयार किये गये जिनका उपस्थित अतिथियों ने आनन्द के साथ स्वाद लिया और स्काउट गाइड द्वारा तैयार किये गये व्यंजनों की भुरि भुरि प्रशंसा की।

मेला स्थल पर ही प्रातः 10.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक स्थानीय राजकीय एवं निजी विद्यालयों के स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसमें समूह गान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, लोक गीत, लोक नृत्य, गवरी, देश भक्ति से ओत्र प्रोत्र गीत, नृत्य सम्मिलित थे।

सभी विद्यालयों के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसे देखकर उपस्थित समस्त स्काउट्स गाइड्स एवं दर्शकगणों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मेले का विभिन्न विद्यालयों के 5000 से 6000 छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों ने अवलोकन कर मेले का आनन्द लिया। सभी ने प्रथम बार आयोजित बाल दिवस मेले की प्रशंसा की।

इस अवसर पर खेलशंकर व्यास व शिवजी गौ, अति.जिला शिक्षा अधिकारी, प्रथम, एम.पी.सिंह, प्रधानाचार्य राज.फतह उ.मा.वि., प्रधानाचार्या, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेम्युल फ्रांसिस, सचिव स्थानीय संघ, खेमराज मेघवाल, कोषाध्यक्ष, किशनलाल सालवी, किरण पोखरना, लक्ष्मणसिंह, महिपालसिंह, निर्भयसिंह, देवेन्द्रसिंह राव, प्रदीप कुमार शर्मा, डा.शालीनी माथुर, कृष्णचन्द्र पुरोहित,मलकीत कौर,पुष्करलाल चौधरी, दिलखुश गोयल, सुनील सोलंकी स्काउटर्स गाइडर्स एवं स्थानीय सविर्स रोवर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश जैन, निदेशक द स्कोलर एरिना एवं शहनाज बानो, गाइडर रामावि भुपालपुरा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags