हुडंई की ग्रेंड आई10 कार उदयपुर में भी लॉन्च


हुडंई की ग्रेंड आई10 कार उदयपुर में भी लॉन्च

देश की सबसे बड़ी निर्यातक एंव दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुडंई की बहुप्रतिक्षित कार ग्रेंड आई10 आज उदयपुर स्थित रॉयल हुंडई शोरूम पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी. आर. भाटी द्वारा लॅान्च की गई, इसके साथ ही आज कार की ग्लोबल लॉन्चिग भी हुई।

 

हुडंई की ग्रेंड आई10 कार उदयपुर में भी लॉन्च

देश की सबसे बड़ी निर्यातक एंव दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुडंई की बहुप्रतिक्षित कार ग्रेंड आई10 आज उदयपुर स्थित रॉयल हुंडई शोरूम पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बी. आर. भाटी द्वारा लॅान्च की गई, इसके साथ ही आज कार की ग्लोबल लॉन्चिग भी हुई।

लॉन्चिंग के अवसर पर एचएमआईल के प्रबन्ध निदेशक एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एस.सिओ ने कहा कि ग्रैंड आई10 विश्व स्तरीय कार है और जो भारतीय बाजार के लिए विकसित की गई है। रॉयल हुंडई के निदेशक फिरोज हबीब ने बताया कि ग्रैंड हुडंई भारतीय ग्राहकों के लिए आइडियल कार है जिसके जरिए उच्च स्तरीय क्वालिटी, ड्यूरेबिलेटी और रिलायबिलिटी की पेशकश की गई है।

रॉयल हुंडई के निदेशक हुसैन मुस्तफा ने बताया कि यह शहरों में घूमने के लिए एक आदर्श कार है और स्टाइल से लेकर प्रदर्शन तक में संपूर्ण पैकेज के साथ यह कॉम्पैक्ट हाई एंट्री वर्ग में नए मानक रचेगी। उन्होनें उम्मीद जताई कि ग्रैंड अपनी बेहतरीन पेशकश के साथ भारत में एक बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचेगी।

भारतीय ग्राहकों की आवश्यकता के हिसाब से ग्रैंड में कुछ विषेशताएं समायी हुई हैं। आकार के हिसाब से यह कार लंबाई में ज्यादा है और यूरोपीय संस्करण के मुकाबले इसका व्हील बेस भी बड़ा है ताकि भारतीय ग्राहकों की स्पेस की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

पीछे बैठने वालों की सुविधा के लिए इसमें रियर एसी वेंट्स लगाए गए हैं ताकि कूलिंग हर जगह एक समान हो। इसके अलावा रियर विंडो डिजाइन चौड़ा है ताकि पीछे बैठने वालों को घुटन का अहसास न हो।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags