geetanjali-udaipurtimes

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ भव्य शुभारंभ

युवा शक्ति को जागरूक कर लगावें सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश - एसपी    
 
 | 
आज सुबह परिवहन और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाईन से साईकिल रैली निकाली गई।

उदयपुर, 4 फरवरी 2020। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं के सर्वाधिक शिकार युवा ही होते हैं ऐसे में इन्हें जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं में जनजागरूकता पैदा कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है।

एसपी विश्नोई मंगलवार को यहा सूचना केन्द्र सभागार में आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे।  

इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं के माध्यम से समाज के अन्य वर्गों तक यातायात नियमों और प्रावधानों की जानकारी प्रसारित की जा सकती है। उन्होंने मौजूद विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सड़क सुरक्षा नियमों को जाने और खुद जागरूक बने तथा अन्य लोगों को इनके पालन करने के लिए प्रेरित करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके। 

स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने सड़क सुरक्षा सप्ताह  आयोजन के उद्देश्य को उद्घाटित किया और इसमें पुलिस व प्रशासन द्वारा मिल रहे सहयोग की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम ‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन‘ रखा गया है। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया कि सप्ताह के तहत प्रतिदिन विभिन्न विद्यालयों-महाविद्यालयों, अस्पताल, ग्राम पंचायतों, पेट्रोल पम्प, चौराहों, संस्थाओं आदि स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा।  

समारोह में यातायात पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपालसिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुधा पालावत आदि बतौर अतिथि मंचासीन थे। कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी नानजी गुलसर, रोटरी पन्ना के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, तारीका भानुप्रताप धाबाई, सहित बड़ी संख्या में शहरवासी और विद्यार्थी मौजूद थे।

जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन:

इससे पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई ने सूचना केन्द्र आर्ट गैलरी में  बहुरंगी सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ व जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने प्रदर्शनी का अवजोकन कराया और इसमें प्रदर्शित विषयवस्तु की जानकारी दी। प्रदर्शनी में सड़क सुरक्षा संबंधित फोटोग्राफ्स और पोस्टर्स को प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान यहां पर कला जत्था के माध्यम से आकर्षक कठपुतली  कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन हुआ।  

साईकिल रैली भी निकाली:

आज सुबह परिवहन और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाईन से साईकिल रैली निकाली गई। रैली के दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती बिनीता ठाकुर व जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई भी पहुंचे और संभागियों को केप पहनाकर सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने में किए जा रहे सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अनंत कुमार, अत्ताउरहमान व दशरथसिंह, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा, यातायात पुलिस उपाधीक्षक नेत्रपालसिंह, पुलिस उपाधीक्षक सुधा पालावत, आधार फाउंडेशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

शपथ ग्रहण समारोह आज

डीटीओ शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन बुधवार 5 फरवरी को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस आयोजन में शहर के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालय के विद्यार्थियों सहित एक हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के अतिथि नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन ओ.पी.बुनकर व पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना होंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal