उदयपुर में ‘गांधी सप्ताह’ का भव्य शुभारंभ
उदयपुर, 2 अक्टूबर 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से गांधी सप्ताह के आयोजन बुधवार से शुरू हुए। इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा, प्रभात फेरी, प्रदर्शनी, शांति समिति की बैठक के साथ ही वृहद रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहा। सर्वधर्म प्रार्थना सभा से
उदयपुर, 2 अक्टूबर 2019 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से गांधी सप्ताह के आयोजन बुधवार से शुरू हुए। इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा, प्रभात फेरी, प्रदर्शनी, शांति समिति की बैठक के साथ ही वृहद रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन आकर्षण का केन्द्र रहा।
जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में आज सुबह गुलाबबाग में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी, अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार, समाजसेवी पंकज शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। यहां गांधी प्रतिमा के समक्ष स्काउट व गाईड प्रतिनिधियों ने बापू के भजनों के साथ सर्वधर्म प्रार्थना प्रस्तुत की। इसके बाद जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह प्रभात फेरी शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नगर निगम पहुंची।
गांधी जयंती के उपलक्ष में गुलाबबाग स्थित सरस्वती पुस्तकालय में गांधी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। समाजसेवी पंकज शर्मा ने कलक्टर को प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए इसमें प्रदर्शित विषयवस्तु की जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम संजय कुमार व बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी ने बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में खादी उत्सव के तहत प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह खादी उत्सव, प्रदर्शनी जिला प्रशासन जिला उद्योग केंद्र व नव निर्माण संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही है, जो सप्ताह पर्यंत चलेगी। इस खादी प्रदर्शनी में चरखे का सीधा प्रसारण व खादी उत्पादों का लाइन डेमोंस्ट्रेशन किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, लोकसेवा सहायक निदेशक दीपक मेहता, खादी उपनिदेशक प्रकाश चंद्र गौड़, आदि उपस्थित रहे।
खादी उपनिदेशक गौड़ ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से आगामी 28 फरवरी तक खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसमें 35 प्रतिशत राज्य सरकार की ओर से, 5 प्रतिशत केन्द्र सरकार व 10 प्रतिशत खादी संस्थानों की तरफ से छूट का प्रावधान रखा गया है।
जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी की पहल पर गांधी जयंती के मौके पर निराश्रित 250 बच्चों को मल्टीप्लेक्स में ‘गांधी’ फिल्म दिखाई गई। फिल्म देखने पहुंचे 90 प्रतिशत बच्चों के लिए इतनी बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखना कौतहूल एवं प्रसन्नता का विषय रहा। एडीएम सिटी, संजय कुमार जब बच्चों को फिल्म दिखाने के लिए थियेटर पहुंचे तो बच्चों ने बड़ी स्क्रीन देखकर आश्चर्य व्यक्त कर कहा, ‘इत्ती बड़ी टीवी तो पहली बार देखी’ । इस कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न छात्रावासों व निराश्रित एवं किशोर गृहों में रहने वाले चुनिंदा 250 विद्यार्थियों को पीवीआर सिनेमा हॉल में 1982 में बनी “गांधी“ फिल्म दिखाई गई। इनमें राजकीय सावित्री बाई फूले छात्रावास मधुवन, नीमज माता एवं भुवाणा छात्रावास, राजकीय अंबेडकर छात्रावास प्रतापनगर, निराश्रित बाल सेवा गृह जीवन ज्योति सुखेर, अनुदानित आदिवासी छात्रावास सुखेर व राजकीय किशोर गृह चित्रकूट नगर के विद्यार्थी शामिल थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal