भव्य नन्द महोत्सव एवं श्री कृष्ण अभिषेक का आयोजन
उदयपुर इस्कॉन विस्तार केंद्र की और से उदयपुर में टाउन प्लानर गेस्ट हाउस(सेलिब्रेशन मॉल के पास) स्थल पर आयोजित होने वाले भव्य नन्द महोत्सव एवं श्री कृष्ण अभिषेक समारोह के लिये देश के विभिन्न प्रान्तों से संत एवं भक्तजन अदयपुर पहुंचे।
उदयपुर इस्कॉन विस्तार केंद्र की और से उदयपुर में टाउन प्लानर गेस्ट हाउस(सेलिब्रेशन मॉल के पास) स्थल पर आयोजित होने वाले भव्य नन्द महोत्सव एवं श्री कृष्ण अभिषेक समारोह के लिये देश के विभिन्न प्रान्तों से संत एवं भक्तजन अदयपुर पहुंचे।
इस कार्यक्रम में उदयपुर इस्कान विस्तार सेन्टर के सदस्य एवं भक्तजनों द्वारा व्यापक तैयारियां कर समारोह को भव्य रूप से सम्पन्न करने के लिये शनिवार को बैठक का आयोजन कर समीक्षा की गई जिसमें गजेन्द्रपति विष्णुदास, मधुलीला दास, मायापुरधाम दास, वृहद्रूप दास, लतेश प्रभु सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
इस्कॉन विस्तार केन्द्र के स्थानीय अध्यक्ष बी एस कानावत ने बताया की कार्यक्रम के लिये वृन्दावन, दिल्ली मथुरा, अजमेर, अहमदाबाद, जोधपुर, श्रीमाधोपुर, बडोदा, भीलवाडा, जयपुर एवं इस्कॉन के भारत स्थित विभिन्न सेन्टर्स के पदाधिकारी एवं संत जन शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली से अर्न्तराष्ट्रीय प्रचारक श्री भक्ति आश्रय जी महाराज, राजस्थान के प्रमुख श्री पंचरत्न प्रभु, दिल्ली से श्री निकेतन प्रभु, श्री कृष्ण कुमार दास अहमदाबाद केन्द्र के उपाध्यक्ष श्री विष्णु नाम, जोधपुर केन्द्र के अध्यक्ष दामोदर कृपा दास जयपुर के उपाध्यक्ष शांत नरसिंहदास सहित अन्य वरिष्ठ विद्वजनों का सानिध्य इस पावन अवसर पर रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य आतिथ्य श्री बी आर अग्रवाल का होगा जबकि अध्यक्षता सुशील बांठिया करेंगे।
कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह 9 से 10.30 बजे दिल्ली से वैष्णव महाराज के श्रीमुख से भगवत कथा का आयोजन होगा। 11.30 से दोपहर 1.00 बजे तक विद्यालय बच्चों की भगवत गीता ज्ञान प्रतियोगिता शाम 4 से 5.30 बजे लडड् गोपाल का वैष्णव परम्परा से महाअभिषेक, इसके बाद बाल गोपाल द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित होगा।
शाम 6 से 7.30 बजे वैष्णव भक्ति आश्रय महाराज के श्रीमुख से कृष्ण कथा के बाद 7.30 से 9 बजे तक लघु नाटिका कृृष्ण लीला का आयोजन होगा। इसके बाद भक्तजनों को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal