सड़क सुरक्षा सप्ताह का भव्य आगाज
जन सहयोग से सड़क सुरक्षा नियमों की सफलता संभव सड़क सुरक्षा सप्ताह का समारोहपूर्वक जिला स्तरीय आगाज सोमवार को उदियापोल पुलिस नियंत्रक कक्ष पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के मुख्यातिथ्य में हुआ। श्री कोठारी ने कहा कि यातायात नियमों की पालना जनभागीदारी के बगैर संभव नहीं है ऐसे में आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे […]
जन सहयोग से सड़क सुरक्षा नियमों की सफलता संभव
सड़क सुरक्षा सप्ताह का समारोहपूर्वक जिला स्तरीय आगाज सोमवार को उदियापोल पुलिस नियंत्रक कक्ष पर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के मुख्यातिथ्य में हुआ। श्री कोठारी ने कहा कि यातायात नियमों की पालना जनभागीदारी के बगैर संभव नहीं है ऐसे में आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने की महती जरूरत है।
उन्होंने कहा कि उदयपुर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी से ट्रेफिक नियमों के उल्लंघन को काफी हद तक नियंत्रित किया जा रहा है। शहर में और भी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इस व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जायेगा।
इस मौके पर टेम्पो ऑटो के लिए आमजन की जागरूकता के लिए जारी सड़क सुरक्षा की 10 सावधानियां आधारित पेंफलेट, स्टीकर का विमोचन किया गया। इस मौके पर आरटीओ मन्नालाल रावत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। आभार एआरटीओ प्रकाश सिंह राठौड़ ने दिया।
इस मौके पर यातायात पुलिस, उपाधीक्षक रिछपाल सिंह, ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के रोशनलाल जैन, इनफोर्मेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष मुकुल आचार्य, सचिव महेन्द्र श्रोत्रिय, मनीषा जोशी, नीता चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, विद्यालयी बच्चे एवं शिक्षकगण मौजूद थे।
मोटरबाइक रैली
ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से करीब 50 बाइकर्स ने जागरूकता रैली निकाली जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र के चालकों के साथ ही स्कूली बच्चे पीछे बैठकर तख्तियां लिए चल रहे थे। यह रैली उदियापोल से आंरभ होकर सूरजपोल, देहलीगेट, हाथीपोल, चेतक सर्किल सहित अन्य मुख्य मार्गों से गुजरी।
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के विशेष उपाय करने की जरूरत–सांसद
उदयपुर, 18 जनवरी/सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ता जा रहा है, इनकी रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय करने की महती आवश्यकता है।
सांसद मीणा सोमवार को आरटीओ परिसर में सडक सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की पालना के लिए सरकार के स्तर पर किए जाने वाले उपायों के साथ ही जागरूक नागरिकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।
सामग्री का विमोचन
इस मौके पर श्री मीणा ने यातायात सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग विभाग द्वारा जनहित में जारी श्लोगन आधारित सामग्री का विमोचन किया। उन्होंने वाहन चालकों को दिए जाने वाले लाइसेंस पाकेट कवर का भी विधिवत विमोचन किया। जिस पर सड़क सुरक्षा नियमों का संदेश समाहित है।
तीन रिफ्लेक्टर्स वेन रवाना
सांसद मीणा ने तीन रिफ्लेक्टर्स वैन को हरी झण्डी दिखा कर गांवों के लिए रवाना किया। ये वाहन सप्ताह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित ट्रेक्टर्स, ट्रालियां, ऊंटगाड़ी, बैलगाड़ी आदि 20 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टर्स लगाने का कार्य करेगी। सांसद ने मौके पर ही ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले वाहनों को रिफ्लेक्टर भी लगाए।
स्वच्छता व क्लीन सिटी के संदेश भी
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी सामग्री में न केवल सड़क सुरक्षा के संदेश को शामिल किया गया है वरन उदयपुर द क्लीन सिटी, स्वच्छता, स्वप्निल शहर उदयपुर जैसे संदेश भी समाहित किये गये है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal