भव्य पारणा महोत्सव 21 को


भव्य पारणा महोत्सव 21 को

पुष्कर मुनि की जन्म स्थली गोगुंदा स्थित सेमटाल में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अक्षय तृतीया पर 21 अप्रेल को विषाल पारणा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर गुरु पुष्कर देवेन्द्र द्वार का उद्घाटन भी किया जाएगा।

 

पुष्कर मुनि की जन्म स्थली गोगुंदा स्थित सेमटाल में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अक्षय तृतीया पर 21 अप्रेल को विषाल पारणा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर गुरु पुष्कर देवेन्द्र द्वार का उद्घाटन भी किया जाएगा।

श्री गुरु पुष्कर तीर्थ पावनधाम के अध्यक्ष ललित ओरडिय़ा ने बताया कि समारोह में सामूहिक रूप से 45 तपस्वियों का पारणा होगा। इनमें देष के कोने-कोने से तपस्वी शामिल होंगे। गुरुदेव गणेष मुनि शास्त्री के सान्निध्य में उपप्रवर्तक जिनेन्द्र मुनि, तपस्वी प्रवीण मुनि, साध्वी चारित्रप्रभा, साध्वी मंगलज्योति, साध्वी विकासज्योति, साध्वी ऋजुप्रज्ञा, साध्वी वंदिताश्रीजी, साध्वी विनयवती, साध्वी हेमवती, साध्वी हर्षप्रभा का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा।

ओरडिय़ा ने बताया कि 21 अप्रेल को सुबह नवनिर्मित गुरु पुष्कर देवेन्द्र द्वार का उद्घाटन होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नई दिल्ली के जयप्रकाष जैन करेंगे। ध्वजारोहण रामचंद्र मादरेचा करेंगे। विषिष्ट अतिथि के रूप में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, सांसद अर्जुन मीणा, विधायक प्रताप गमेती, देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला एवं प्रधान पुष्कर शिरकत करेंगे।

पावनधाम के मंत्री सुखलाल मादरेचा ने बताया कि गुरु पुष्कर देवेन्द्र द्वार का निर्माण छगनलाल-टमीबाई एवं मांगीलाल-नाथीबाई की स्मृति में सूरत प्रवासी वास वाले ओरडिय़ा परिवार की ओर से कराया गया है। साथ ही स्थल पर स्वागत भवन निर्माणाधीन है जिसका षिलान्यास गत 13 मई 2013 को कोठीफोड़ा परिवार की ओर से हुआ था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags