बागोर की हवेली में ग्राफिक्स कार्यशाला "आर्टिस्ट इन रेजिडेन्सी" शुरू
ललित कला अकादमी के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केन्द्र तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से बागोर की हवेली में ग्राफिक्स कार्यशाला ‘‘आर्टिस्ट इन रेजिडेन्सी’’ की शुरूआत आज सोमवार को हुई। वरिष्ठ चित्रकार प्रो. सुरेश शर्मा व प्रो. एल.एल. वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
ललित कला अकादमी के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय केन्द्र तथा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से बागोर की हवेली में ग्राफिक्स कार्यशाला ‘‘आर्टिस्ट इन रेजिडेन्सी’’ की शुरूआत आज सोमवार को हुई। वरिष्ठ चित्रकार प्रो. सुरेश शर्मा व प्रो. एल.एल. वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
युवाओ तथा छात्रों को ग्राफिक्स शैली में सृजन तकनीक का ज्ञान करवाने तथा सृजन के नव आयामों के परस्पर आदान-प्रदान के उद्देश्य से आयोजित सात दिवसीय कार्यशाला में बड़ौदा के एम.एस. युनिवर्सिटी की कविता शाह द्वारा मोहन लाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग, भूपाल नोबल्स महाविद्यालय के फाइन आटर्स डिपार्टमेन्ट तथा नाथद्वारा के सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय के फाइन आटर्स डिपार्टमेन्ट के 15 छात्र छात्राएँ भाग ले रही हैं।
उद्घाटन के अवसर पर प्रो. सुरेश शर्मा ने ग्राफिक्स तकनीक व कला पर प्रकाश डालते हुए इस कला को जीवन्त बनाये रखने के लिये केन्द्र का साधुवाद किया। उन्होंने कहा कि जर्मनी से आई इस तकनीक में एचिंग, लीथोग्राफी, कोलोग्राफी आदि तकनीक का प्रयोग होता है। उन्होंने कहा कि डिजिटल तकनीक के आने से ग्राफिक्स शैली के प्रयोग में अपेक्षाकृत कमी आई है। ऐसी कार्यशालाओं से ग्राफिक्स तकनीक को सजीव बनाये रखने में मदद मिलेगी।
केन्द्र निदेशक श्री शैलेन्द्र दशोरा ने इस अवसर पर कहा कि डिजिटल तकनीक के वनिस्पत ग्राफिक्स में कलाकार का सृजन होता है जिससे उसका व देखनेे वाले का जुड़ाव सदैव बना रहता है। वहीं उन्होंने ग्राफिक्स तकनीक से नव सृजन पर बल देते हुए छात्रों से इस कला को जीवन्त बनाये रखने में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की। कार्यशाला में आई विशेषज्ञ श्रीमती कविता शाह ने इस अवसर पर ग्राफिक्स के ऐतिहासिक पक्ष की चर्चा करते हुए डिजिटल तकनीक के विकास के दौर में इस कला में सृजनता का पुट भरने की बात पर जोर दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal