नई शिक्षा नीति के तहत ग्रास रूट लेवल कन्स्ट्रक्शन
कलक्टर रोहित गुप्ता ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण के लिए ग्रास रूट लेवल कन्सट्रक्शन के तहत ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर की परामर्श प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलक्टर रोहित गुप्ता ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण के लिए ग्रास रूट लेवल कन्सट्रक्शन के तहत ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर की परामर्श प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी भरत मेहता ने बताया कि इस परामर्श कार्यक्रम के लिए जिला कलक्टर ने जिला स्तरए नगर निगमए नगर पालिकाए पंचायत समिति तथा पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित करते हुए बैठकों का कार्यक्रम तय किया है। कार्यक्रम के तहत 14 जुलाई को नगर पालिका स्तरीय बैठकंे होंगी जो प्रत्येक संबंधित नगर पालिकाओं में अधिशाषी अधिकारी के प्रभारित्व में होगी। बैठकों में नगर पालिका क्षेत्र के गणमान्य लोगए विद्यालयों के संस्था प्रधानए शिक्षाविद् एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
इसी प्रकार 15 जुलाई को ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली बैठकों के प्रभारी पंचायत सचिव होंगे जो संबंधित अटल सेवा केन्द्रों पर ग्रामवासीए विद्यालयों के शाला प्रधानए शिक्षाविद् एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे।
आगामी 23 जुलाई को समस्त पंचायत समिति मुख्यालय पर संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी के प्रभारित्व में बैठके होगी जिसमें सभी उमाविए माविए उप्रावि संस्था प्रधानए नोडल प्रभारी एवं शिक्षा विद् व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। 23 जुलाई को ही नगर निगम उदयपुर स्तरीय बैठक मीरा कन्या महाविद्यालय प्राचार्य के प्रभारित्व में नगर निगम में बैठक होगी जिसमे मेयरए सभी पार्षदए शिक्षाविद् एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
वहीं 29 जुलाई को जिला स्तरीय बैठक अतिण्मुख्य कार्यकारी अधिकारीध्नगर निगम आयुक्त के प्रभारित्व में जिला परिषद सभागार में होगी जिसमें नगर निगम क्षेत्र के नोडल प्रभारीए उमाविए मावि व उप्रावि संस्था प्रधानए शिक्षाविद् एवं जनप्रतिनिधि शरीक होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal