ग्रीन पीपल सोसायटी ने नांदेशमा तालाब पर किया पौधारोपण


ग्रीन पीपल सोसायटी ने नांदेशमा तालाब पर किया पौधारोपण

विश्व ओज़ोन दिवस 

 
ग्रीन पीपल सोसायटी ने नांदेशमा तालाब पर किया पौधारोपण
विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाकर ट्री पट्टे वितरित
 

उदयपुर, 16 सितंबर 2020 । विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर ग्रीन पीपल सोसायटी व वन विभाग की ओर से जिले की गोगुन्दा तहसील के नांदेशमा गांव स्थित सुथार मादड़ा तालाब पर पौधारोपण किया गया। इस दौरान सोसायटी व ग्रामवासियों के सहयोग के यहां विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाकर ट्री पट्टे वितरित किये गये तथा इन पौधे के उचित संरक्षण व रखरखाव का दायित्व वहां के स्थानीय लोगों को दिया गया।

सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने बताया कि यहां 51 पौधे की ट्री पट्टे प्रत्येक परिवार को दिये गये है जिसके अनुसार प्रत्येक पौधे पर परिवार के मुखिया का नाम होगा और उस पौधे के संरक्षण व संवर्द्धन का दायित्व उस परिवार का होगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक वर्ष बाद जिस परिवार का पौधा सबसे स्वस्थ होगा उसे सोसायटी की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

भटनागर ने यह भी बताया कि यहां लगाये गये पौधे की जीपीएस लॉकेशन की डाली जाएगी जिससे उस पौधे की वस्तुस्थिति का पता चल सके।

उप वन संरक्षक (उत्तर) बालाजी करी व अजीत ऊेचोई के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में एसीएफ डी.के तिवारी, इस्माइल अली दुर्गा, पी. एस. चुण्डावत, वी.एस.राणा, रणथम्भौर के रिटायर्ड डीएफओ राजेन्द्र सिंहं चौहान, पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा, प्रदीप सुखवाल, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अरूण सोनी, विनय दवे, स्थानीय रेंजर सचिन शर्मा, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष भगवानलाल पालीवाल, उपाध्यक्ष पुष्पा देवी सहित समिति सदस्यों एवं ग्रामवासियों ने पौधारोपण किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal