जुलाई से जीएसटी लागू होने की संभावना कम
जीएसटी में 3 मासिक रिटर्न है जिनको भरने के लिये रिटर्न भरने के माह की 10-15 व 17 तारीख तक का समय दिया गया है। उन्होेंने बताया कि इस वर्ष आगामी 1 जुलाई से जीएसटी के लागू होने की संभावना कम है क्योंकि आम नागरिक जीएसटी के प्रति जागरूकता का न होना,जीएसटी लागू करने के लिए सरकारी तंत्र का तैयार न होना तथा जीएसटी में आशानुरूप पंजीकरण नहीं होना है।
सीए यशवतं मंगल ने कहा कि व्यापार अपने कारोबार में रहने वाले अंतिम स्टॉक का जीएसटी पूर्व अंतिम शेष के माल का सही लेखांकन कर के लाभ कमा सकेगा।
वे आईसीएआई उदयपुर शाखा की ओर से हिरणमगरी से. 14 स्थित सीए भवन में प्रेक्टिकल व्यू ऑन जीएसटी पर आयोजित सेमिनार में बोलते हुए उक्त बात कहीं। उन्होेंने कहा कि इनवोईस,एडवांस पेमेन्ट एण्ड डिलीवरी के आपसी 6 संबंधों के चलते टेक्स की रेट व समयावधि भुगतान बदल जाएगा। अंतिम शेष माल के माल पर भी इनपुट की छूट व घोषणा भी बहुत महत्व रखेगी।
इस अवसर पर जीएसटीएन कोन्सिल के इन्फोसिस कम्पनी के मास्टर ट्रेनर नईदिल्ली के सीए प्रवीण शर्मा ने जीएसटी में पंजीकरण से संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने ऑन लाईन पंजीकरण भरने पर आने वाली समस्याओं व रिटर्न भरते समय ध्यान रखने लायक बातें बतायी। उन्होंने कहा कि जीएसटी में 3 मासिक रिटर्न है जिनको भरने के लिये रिटर्न भरने के माह की 10-15 व 17 तारीख तक का समय दिया गया है। उन्होेंने बताया कि इस वर्ष आगामी 1 जुलाई से जीएसटी के लागू होने की संभावना कम है क्योंकि आम नागरिक जीएसटी के प्रति जागरूकता का न होना,जीएसटी लागू करने के लिए सरकारी तंत्र का तैयार न होना तथा जीएसटी में आशानुरूप पंजीकरण नहीं होना है।
दोनों सेशन के चेयरमेन सीए किशोर पाहुजा एवं निर्मल सिंघवी थे। इससे पूर्व शाखा चेयरमेन सीए अंशुल मोगरा ने बताया कि शाखा की ओर से अब तक जीएसटी पर अनेक सेमिनार का आयोजन किया गया है तथा आने वाले समय में इस तरह की 4 से 5 और सेमिनार का आयोजन कर जनता को जागरूक किया जाएगा। अंत में धन्यवाद सचिव सीए विशााल मेनारिया ने ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal