लक्ष्मी के हौंसले को देख अभिभूत हुए अतिथि
विश्व निःशक्तदिवस के उपलक्ष में सर्व षिक्षा अभियान द्वारा जिले के राजकीय विद्यालयों एवं नारायण सेवा संस्थान, बधिर विद्यालय अम्बामाता में अध्ययनरत 6-14 वर्ष आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विश्व निःशक्तदिवस के उपलक्ष में सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जिले के राजकीय विद्यालयों एवं नारायण सेवा संस्थान, बधिर विद्यालय अम्बामाता में अध्ययनरत 6-14 वर्ष आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में गोगुन्दा से आई छात्रा लक्ष्मी ने कमाल कर दिखाया। दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद उसने अपने पैरों से चित्र बनाया एवं उसमें रंग भरा। पेरों के अगूंठे में पेंसिल पकड़ कर स्केचिंग करती लक्ष्मी को देखकर मौजूद अतिथि भी अभिभूत हो गए। मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी लक्ष्मी के हौंसले की सराहना की।
इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में निःशक्त विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal