
आमलाकी एकादसी के पावन मौके पर आज जगदीश मन्दिर में राजभोग समय में भक्तो ने भगवान को गुलाल लगाया और भांग का भोग चढाया, इस रंगीले मौके पर स्थानीय श्रद्धालु ही नही बल्कि विदेशी सैलानी भी होली के रंग में रमे नजर आए।

जगदीश मन्दिर के पुजारी दामोदर दिनकर ने बताया कि यह अवसर साल में एक दिन ही आता हैं। इससे पहले बसंत पंचमी से रंग पंचमी तक पन्द्रह दिनों तक भगवान कृष्ण को राजभोग समय में गुलाल से रंगा जाता हैं। आज आखरी दिन होने से भगवान को भाँग का भोग चढाया गया तथा होली के भक्ति रस सुनाए गए।

इस अवसर पर उपस्थित भक्तो ने जमकर गुलाल उड़ाई तथा भाँग का प्रसाद लिया। इस रंगीले त्यौहार को देख विदेशी सैलानियों ने भी जमकर गुलाल उड़ाया तथा चंग की ठाप पर झूमे।

इसी अवसर पर आयड स्थित गंगू में भक्तो ने धार्मिक पूजापाठ किए तथा कुंड में श्रद्धा की डुबकी लगाई, कुंड में डुबकी लगाने के लिए भारी संख्या में श्रधालुओं की भीड़ नजर आई। इस अवसर पर भक्तो के लिए अन्नकूट का प्रसाद भी रखा गया था।
फोटो: आयुष देवपुरा