रोटरी क्लब एलिट के पदस्थापना समारोह में गूंजे सहगल के तराने


रोटरी क्लब एलिट के पदस्थापना समारोह में गूंजे सहगल के तराने

रोटरी क्लब एलिट का सत्र 2013-14 का पदस्थापना समारोह कल चावला होटल में आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली से आये गायक दिनेश शर्मा ने 30 व 40 के दशक में संगीत जगत में धूम मचाने वाले प्रख्यात गायक के.एल.सहगल के गाये गीतों को जब अपना स्वर दिया तो उपस्थित सदस्य, श्रोता एंव अतिथि मंत्रमुग्ध हो गये।

 

रोटरी क्लब एलिट के पदस्थापना समारोह में गूंजे सहगल के तराने

रोटरी क्लब एलिट का सत्र 2013-14 का पदस्थापना समारोह कल चावला होटल में आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली से आये गायक दिनेश शर्मा ने 30 व 40 के दशक में संगीत जगत में धूम मचाने वाले प्रख्यात गायक के.एल.सहगल के गाये गीतों को जब अपना स्वर दिया तो उपस्थित सदस्य, श्रोता एंव अतिथि मंत्रमुग्ध हो गये।

दिनेश शर्मा ने जब सदाबहार गीतकार के.एल.सहगल,पंकज मलिक, सी.एच. आत्मा , जगमोहन , के.सी.डे द्वारा गाये गीतों को अपना स्वर दिया तो एक बारगी कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोता इन सभी गायककारों की हूबहू आवाज में खो गये।

करीब 60 वर्षीय दिनेश शर्मा ने जीवन में कभी संगीत की शिक्षा नहीं ली लेकिन उनकी आवाज में जो गायकी का जादू दिखा और वह भी सहगल जैसे गायककार की आवाज में अपनी आवाज मिलायी तो तो यही अहसास हुआ कि एक बार पुन: सहगल इसी दुनिया में दिनेश शर्मा की जुबां पर विद्यमान है।

रोटरी क्लब एलिट के पदस्थापना समारोह में गूंजे सहगल के तराने

शर्मा के साथ तबले पर दिल्ली के ही प्रदीप चटर्जी ने संगत की। दो घंटे तक चली इस के.एल.सहगल नाईट का श्रोताओं ने कार्यक्रम मेंं पूरे वेग से कलकल बही सुरों की सरिता जमकर आनंद लिया।

कार्यक्रम में पदस्थापना अधिकारी सुधीर दुगड़ ने नये अंदाज में अध्यक्ष रो.प्रदीप गुप्ता,सचिव रो.रमेश मोदी, सलाहकार रो.दिलीप सिंह, ट्रेनर सहायक प्रान्तपाल रो.निधि सक्सेना, निवर्तमान अध्यक्ष रो.आर.के.सिंह,कोषाध्यक्ष रो.नरेन्द्र जैन,संयुक्त सचिव रो.आनन्द दमानी,अध्यक्ष निर्वाचित रो.पुनीत सक्सेना, सार्जेन्ट एट आम्र्स रो.हिमांशु जैन,फैलोशिप निदेशक रो. सरिता दुगड़,निदेशकों में रो.रमेश मेहता, रो.मनोज मुर्डिया, रो.कपिल लोढ़ा, रो.के.एस.राठौड़, रो. सुनील लढ़ा, उपाध्यक्ष रो.सुधीर दुगड़, को शंखनाद के साथ पदस्थापित कराया।

कार्यक्रम में गुप्ता ने सत्र के दौरान किये जाने वाले सेवा कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रारम्भ में बच्चों ने पॉल हेरिस के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। ईश वंदना पूनम मोदी ने प्रस्तुत की। अंत में रो.रमेश मोदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags