चार स्कूलों में हुआ ‘गुरू वन्दन छात्र-अभिनन्दन’
भारत विकास परिषद ‘प्रताप’ की ओर से ‘गुरू वन्दन छात्र-अभिनन्दन’ कार्यक्रम के तहत शहर के चार स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। आयोजन के तहत गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी, यूनिवर्सिटी रोड स्थित स्टेनवर्ड स्कूल, आयड़ स्थित श्रीराम स्कूल व स्वामी नगर स्थित द स्कॉलर्स एरिना स्कूलों में 16 शिक्षकों व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
भारत विकास परिषद ‘प्रताप’ की ओर से ‘गुरू वन्दन छात्र-अभिनन्दन’ कार्यक्रम के तहत शहर के चार स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। आयोजन के तहत गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी, यूनिवर्सिटी रोड स्थित स्टेनवर्ड स्कूल, आयड़ स्थित श्रीराम स्कूल व स्वामी नगर स्थित द स्कॉलर्स एरिना स्कूलों में 16 शिक्षकों व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
चारों स्कूलों में हुए समारोह में संरक्षक एस.एन. माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय समाज व राष्ट्र निर्माण में गुरू और शिष्य संबंधों की बड़ी भूमिका है। द स्कॉलर एरिना स्कूल के प्रशासक डॉ.लोकेश जैन ने हर स्कूल में बेहतर माहौल के लिए शिक्षकों का नॉलेज, अच्छे पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों में लगन होना जरुरी है।
अध्यक्ष डॉ. सुजान सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि शिक्षक महज शिक्षक नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन का मार्गदर्शक है। उपाध्यक्ष रेन प्रकाश जैन ने भारत विकास परिषद ‘प्रताप’ की गतिविधियों की जानकारी दी। सचिव आशा कोठारी ने आभार जताया।
आयोजन में गोपाल पारीक, दीपक जैन, अशोक कोठारी, प्रीति कोठारी, कमलेश धुप्पड़, दिनेश कोठारी मौजूद रहे। संचालन संयोजिका निर्मला जैन ने किया।
सचिव आशा कोठारी ने बताया कि श्री राम स्कूल में शिक्षिका माधुरी दीक्षित, टीना शर्मा, विद्यार्थी अल्फीना बानो, उर्वशी औदिच्य, द स्टेनवर्ड स्कूल में शिक्षिका ललिता राठौड़, मीनल पाण्डे, विद्यार्थी मुंजीरा बानो, यशवर्धन सिंह, महावीर एकेडमी स्कूल में शिक्षिक मीनाक्षी शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा, विद्यार्थी टीना तलरेजा, चारू अग्रवाल, द स्कॉलर्स एरिना स्कूल में शिक्षिका प्रियंका चित्तौड़ा, नीलम बजाज, विद्यार्थी झलक जैन व शिवम गुप्ता का सम्मान किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal