शिशवी ग्राम में गुरू-पूर्णिमा उत्सव
परमपूज्य सद्गुरूदेव श्री श्री संत मनोहर गिरधारी जी महाराज के सानिध्य में उदयपुर-कुराबड़ रोड स्थित शिशवी ग्राम में शुक्रवार को आषाद मास शुक्ल पक्ष की पूनम का दिव्य दिवस अर्थात गुरू-पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरू जी महाराज ने अपने श
परमपूज्य सद्गुरूदेव श्री श्री संत मनोहर गिरधारी जी महाराज के सानिध्य में उदयपुर-कुराबड़ रोड स्थित शिशवी ग्राम में शुक्रवार को आषाद मास शुक्ल पक्ष की पूनम का दिव्य दिवस अर्थात गुरू-पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरू जी महाराज ने अपने शिष्यों को जीवन से अंधकार समाप्त कर ज्ञानरूपी प्रकाश से उज्जवल कर जीवन को संस्कारिक रूप से व्यतीत करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के संयोजक नितेश सर्राफ ने बताया कि इस अवसर पर साधको द्वारा 11 किलो की माला, शॉल, नारियल गुरूजी महाराज को अर्पण किये गये एवं आसपास के गांव जिंक स्मेल्टर, देबारी, गुडली, मीठानीम, उदयसागर, साकरोदा, कुराबड, ईडाणा माता तथा उदयपुर शहर से तथा बाहरी क्षेत्रों से शिष्य तथा भक्तजन आये एवं गुरूजी महाराज से आर्शीवाद लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
सर्राफ ने बताया कि गुरू-पूर्णिमा के उपलक्ष्य में गुरूजी महाराज द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया एवं मदिरा, धूम्रपान त्यागने तथा बेटी बचाओं का संकल्प गुरूजी महाराज श्री मनोहर गिरधारी जी द्वारा दिलाया गया तथा गुरूजी महाराज के द्वारा गुरूधाम आश्रम के अन्दर गौशाला का भी शुभारम्भ किया गया अन्त मंे भक्तों द्वारा 500 दिपक की महाआरती की गयीेेे।
इस अवसर पर मनीष दक, मयूर जैन, अभिषेक जैन, मनीष जैन, फतहलाल सर्राफ, कपिल साहू, दिलीप साहू, प्रदीप साहू, मानसिंह, गणपत सुहालका, जगदीश साहू, गौरव जैन, शुभम साहू सहित सैकडों भक्तजन एवं शिष्य उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal