
ज्ञान मन्दिर समिति के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के दूसरे चरण में गुरुवार को सेक्टर चार स्थित ज्ञान मन्दिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में अन्तर्विद्यालयी रंगोली, चित्रकला एवं लोकगीत प्रतियोगिता में शहर भर के 27 निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी कल्पनाओं के र्ंग और संगीत के सुरों से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि अजातशत्रु ने अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुति से बच्चों का मन मोह लिया। कार्यक्रम अध्यक्ष गीतकार शकुन्तला सरुपरिया ने भी बच्चोंों की रुचि के गीतों से समां बांध दिया। संगीत मर्मज्ञ शिवांगी श्रीमाली ने लोकगीतों की रचना प्रक्रिया बताते हुए पाारम्परिक गजलें सुनाई। साहित्यकार डा नीतू परिहार ने लोकगीतों का सामजिक महत्व बताया। विद्यालय प्राचार्य ज्योत्स्ना शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया वहीं संस्थापक टीकमचन्द असावरा ने स्कूल की विकास यात्रा की जानकारी दी।

परिणाम ; चित्रकला प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गुरुनानक स्कूल की हरनूर सिंह, द स्कालर्स एरिना के रक्षित जैनव सेन्ट एन्थोोनी स्कूल की शुभांगी भाणावत वही वरिष्ठ वर्ग में सेन्ट एन्थोनी स्कूल की मेघा चौधरी, द स्कालर्स एरिना की मुमुक्षा भावसार तथा हैप्पी होम स्कूल की उषा खटीक क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में गुरुनानक स्कूल की अंजलि प्रजापत, राष्ट्र भारती एकेडमी की खुाबू मालवीय तथा सेन्ट एन्थेनी स्कूल की साक्षी मोर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
अन्तर्विद्यालयी लोकगीत प्रतियागिता में सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल की सूर्याशी चुंंडावत एवंं दल, ज्ञान मन्दिर स्कूल की उर्वशी माली एंव दल व स्कालर्स एरिना स्कूल के रूद्राक्ष शर्मा एवं दल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कियाा वहीं शिशु भारती स्कूल के संदीप नागदा एवं दल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
शुक्रवार को अन्तर्विद्यालयी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।