ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव सम्पन्न


ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव सम्पन्न
 

जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर के वार्षिकोत्सव का आयोजन 
 
ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव सम्पन्न
आचार्यश्री महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी के अवसर पर 80 बच्चों एवं 24 प्रशिक्षिकाओं द्वारा श्रावक समाज की विशाल उपस्थिति मे रंगारंग संस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं नाटिका  अज्ञ से महाप्रज्ञ की यात्रा का मंचन किया गया। श्रेष्ठ ज्ञानार्थी, श्रेष्ठ प्रशिक्षिका एवं वरिष्ठ प्रशिक्षिका का सम्मान किया गया। शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों एवं प्रशिक्षिकाओ को पारितोषिक प्रदान किये गये।

उदयपुर 1 जनवरी 2020 । जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, ज्ञानशाला उदयपुर के वार्षिकोत्सव का आयोजन अणुव्रत चोक स्थित तेरापंथ भवन मे मुनिश्री संजय कुमारजी, मुनिश्री प्रसन्न कुमारजी ठाणा-5 के सानिध्य मे किया गया। 

आचार्यश्री महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी के अवसर पर 80 बच्चों एवं 24 प्रशिक्षिकाओं द्वारा श्रावक समाज की विशाल उपस्थिति मे रंगारंग संस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं नाटिका  अज्ञ से महाप्रज्ञ की यात्रा का मंचन किया गया। श्रेष्ठ ज्ञानार्थी, श्रेष्ठ प्रशिक्षिका एवं वरिष्ठ प्रशिक्षिका का सम्मान किया गया। शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों एवं प्रशिक्षिकाओ को पारितोषिक प्रदान किये गये।

इस अवसर पर उपमहापौर पारस सिंघवी, मेवाड़ आंचलिक संयोजिका रितु धोका, सहसंयोजिका रेणु छाजेड़, सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता, क्षेत्रीय प्रभारी सुनिता बेंगानी, सभा मुख्य संरक्षक शान्तिलाल सिंघवी, महिला मंडल अध्यक्षा सुमन डागलिया, मंत्री सीमा बाबेल, ते,यु.प. अध्यक्ष अभिषेक पोखरणा, मंत्री मनोज लोढ़ा, ज्ञानशाला परामर्शक फतहलाल जैन, ज्ञानशाला संयोजिका संगीता पोरवाल, मुख्य प्रशिक्षिका प्रतिभा ईंटोदिया, सहसंयोजिका संगीता चपलोत, सुनिता नन्दावत, तारा कच्छारा, सरोज सोनी, सीमा मांडोत, आशा सुराणा, बसंत कण्ठालिया आदि उपस्थित रहे। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal