हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन ‘मंथन’ उदयपुर में संपन्न
उदयपुर 8 जनवरी 2026। भारत की हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री को वैश्विक ताक बनाने के संकल्प के साथ हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन मंथन बुधवार को संपन्न हुआ। अधिवेशन में हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री की एकता प्रदर्शित करने के साथ ही इस इंडस्ट्री में आ रहे नवाचारों को अपनाने तथा ग्राहकों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोडक्ट से बचाने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को जाग्रत करने का भी निर्णय लिया गया।
हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि अधिवेशन में भाग लेने देश भर के 15 राज्यों से करीब 250 प्रतिनिधि उदयपुर पहुंचे। यहां आए प्रतिनिधि विभिन्न राज्यों की एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं। सुबह उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा शुरु हुई जो रात तक चली। इस दौरान फेशन शो भी आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न राज्यों की 15 मॉडल ने भाग लिया।
अधिवेशन में प्रतिनिधियों ने कहा कि भारत की हेयर एंड ब्यूटी इंडस्ट्री वैश्विक स्तर पर पहचान रखती है, यहां ऐसे आर्टिस्ट भी हैं जो एक से डेढ लाख रुपए तक एक कटिंग की फीस लेते हैं। यहां ब्यूटी प्रोडक्ट की कई नामी कंपनियां भी हैं, लेकिन जो पहचान इंडस्ट्री को मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई। प्रतिनिधियों ने कहा कि इसकी वजह हमारा असंगठित होना है। इस इंडस्ट्री को लेकर सरकारें अपने स्तर पर निर्णय कर लेती है, लेकिन उसका विरोध करने वाला कोई नहीं होता। उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में पीपल, प्रोडक्ट और टूल्स अहम् स्थान रखते हैं इसलिए हर हेयर और ब्यूटी आर्टिस्ट को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा।

अधिवेशन मेें दोपहर सत्र के बाद प्रतिनिधियों की विभिन्न ब्रांड की कंपनियों के प्रतिनिधियों की सीधी चर्चा भी हुई जिसमें शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोडक्ट पर सबसे ज्यादा चर्चा की गई। प्रतिनिधियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मजबूत बनने के लिए हमें सबसे पहले गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट बनाने और बेचने तथा बाजार में आने वाली नकली प्रोडक्ट की पहचान करने व उनके खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सचेत होना पडेगा।
हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय टक्के बताया कि अधिवेशन में केश कला बोर्ड, नकली उत्पादों के खिलाफ जाग्रति, एजुकेशन व स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर की चर्चा हुई जिसमें प्रमुख आर्टिस्ट हरीश भाटिया, सावियो जॉन परेरा, श्याम भाटिया, नीता पारेख, विपिन दबास सहित कई जानी मानी हस्तियों ने अपने विचार रखे।
अधिवेशन में इस इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तथा शिक्षा, केमिकल युक्त कॉस्मेटिक से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने, पेशे से जुडे लोगों को भी पद्म श्री अवार्ड देने, इस पेशे में काम करने वाले लोगों के लिए पेंशन की माकुल व्यवस्था के लिए योजना बनाने, बिजनेस डेवलपमेंट तथा एकजुटता को लेकर चर्चा की गई। इन मुद्दों को सरकार तक ले जाने का भी निर्णय हुआ।
अधिवेशन में फेडरेशन के सचिव निर्मल रंधावा, मुंबई से हरीश भाटिया, श्याम भाटिया, सावियो जॉन परेरा, पंजाब से इंदिरा आहलुवालिया, सीमा जे. राजानी, उदय टक्के, मधुमिता सैकिया, नीता पारेख, पिंकी सिंह, विपुल चूड़ासमा, विपिन दबास के साथ ही ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्कील-बीडब्ल्यूएसएससी के अध्यक्ष ब्लाजम कोचर व डायरेक्टर मोनिका बहल सहित कई जानी मानी हस्तियां भाग ले रही हैं।
#UdaipurNews #RajasthanNews #HairAndBeautyIndustry #BeautyIndustryIndia #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews #UdaipurEvents #MakeInIndiaBeauty #IndianHairArtists #BeautyBusiness #CosmeticSafety #SkillIndia #BWSsc
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
