बिना चीर फाड़ संभव है हेयर ट्रॉन्सप्लाण्ट: डॉ. प्रषान्त अग्रवाल
कार्यक्रम की शुरूआत कान्फ्रेंस के ओग्रेनाइजिंग प्रेसीडेन्ट डॉ.प्रशान्त अग्रवाल ने सभी का स्वागत करके की। उद्घाटन शहर के जाने माने चिकित्सक तथा इण्डियन मेडिकल ऐसोसिएशन के सचिव डॉ. आनन्द गुप्ता ने किया। दिल्ली से आये डॉ. सिद्धार्थ सोंथालिया ने बालों की बिमारियों से परेशान रोगियो की समस्या के निदान के लिये नवीनतम ट्राइकोस्कोपी तकनीक का प्रदर्शन किया। जिसके द्वारा बिना बायॉप्सी लिए विभिन्न बीमारियों का निदान किया जा सकता है। सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो से भी बाल निकालकर प्रत्यारोपण कि जाने वाली तकनीक BHT (बॉडी हेयर ट्रान्सप्लाण्ट) का भी प्रशिक्षण दिया गया
डर्माडेंट क्लीनिक तथा डर्मासोर्स इंडिया के सानिध्य में चल रही हेयर ट्रॉन्सप्लाण्ट कॉन्क्लेव के अंतिम दिन होटल वैली व्यु में हेयर ट्रॉन्सप्लाण्ट से सम्बंधित जटिल समस्याओ के समाधान के लिए गोष्ठी हुई, जिसमे पूरे देश सेें पधारे विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।
सभी ने तेजी से उभरती हुई नई तकनीक थ्न्म् जिसमें बिना चिरे के हेयर ट्रान्सप्लाण्ट किया जाता है, के नवीनतम पहलुओ पर तथा इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किये गए बदलावो पर प्रकाश डाला ताकि इनका उपयोग कर रोगियो को अधिक से अधिक लाभ पहुनचाया जा सके।
कार्यक्रम की शुरूआत कान्फ्रेंस के ओग्रेनाइजिंग प्रेसीडेन्ट डॉ.प्रशान्त अग्रवाल ने सभी का स्वागत करके की। उद्घाटन शहर के जाने माने चिकित्सक तथा इण्डियन मेडिकल ऐसोसिएशन के सचिव डॉ. आनन्द गुप्ता ने किया। दिल्ली से आये डॉ. सिद्धार्थ सोंथालिया ने बालों की बिमारियों से परेशान रोगियो की समस्या के निदान के लिये नवीनतम ट्राइकोस्कोपी तकनीक का प्रदर्शन किया। जिसके द्वारा बिना बायॉप्सी लिए विभिन्न बीमारियों का निदान किया जा सकता है। सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो से भी बाल निकालकर प्रत्यारोपण कि जाने वाली तकनीक BHT (बॉडी हेयर ट्रान्सप्लाण्ट) का भी प्रशिक्षण दिया गया।
यही नही बालों की गुणवत्ता सुधारने के लिए अत्याधुनिक च्त्च् तकनीक को भी अधिकतम उपयोगी बनाने के लिए की जाने वाले उपायो पर चर्चा हुई…जिन मरीजों का ट्रान्सप्लाण्ट संभव नही है। उनके लिए कृत्रिम बालों के प्रत्यारोपन की तकनीक का भी प्रदर्शन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने इस सफल प्रयास के लिए आयोजको का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के समापन पर, आर्गेनाइजिंग सचिव डॉ. अकलीश जैन ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal