उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना होने लगे हज यात्री


उदयपुर से जयपुर के लिए रवाना होने लगे हज यात्री

हज यात्रियों को जयपुर से फ्लाइट में बैठने से 48 घंटे पहले पहुंचना है
 
haj yatri

उदयपुर 2 जून 2023 । राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से आज 2023 में जाने वाले हज यात्री अब उदयपुर संभाग से अलग-अलग जिले से रवाना होने लगे है।  

हज ट्रेनर व पूर्व संयोजक जहीरूद्दीन सक्का ने बताया की उदयपुर शहर से आज 25 हज यात्रियों का जत्था रेलवे स्टेशन से जयपुर रवाना हुआ जबकि जयपुर एयरपोर्ट से दुसरा जत्था रवाना हुआ जिसमें सभी हज यात्रा पर जाने वाले यात्री अपने परिवार व मोहल्लो से जुलुस के रूप मे रेलवे स्टेशन पहुंचे। उदयपुर जिले के कुल 550 हज यात्री मदीना शरीफ जाएंगे दूसरी उड़ान 5 जून की होगी जिसमें यात्री रवाना होंगे। वही 14 जून को दो उड़ाने रवाना होंगे। 

हज यात्रियों को जयपुर से फ्लाइट में बैठने से 48 घंटे पहले पहुंचना है जिसमें 24 घंटे पहले इनको रिपोटीग करना होगा। इस बार उदयपुर संभाग से 800 करीब हज यात्री जाएंगे एवं प्राइवेट टूर से उदयपुर संभाग से 260 हज यात्री जाएंगे कुल 1060 हज यात्री रवाना होंगे। 

हाजियों को  रिपोटीग पर इनको पासपोर्ट व् अन्य सामान दिया जाएगा। जयपुर से पहले मदीना शरीफ पहुंचेंगे जिसके 8 से 10 दिन बाद मक्का के लिए रवाना होंगे। इस बार सभी हज यात्री मदीना शरीफ से एहराम पहनकर मक्का में उमरा करेंगे। इसके बाद ईद से पहले सभी हाजी मीना और मुजदलेफा और  अराफात के मैदान में रह कर 5 दिन हज के अरकान पूरे करेंगे।  

इस मौके पर मौलाना कारी मुहम्मद मुबशीर, शाकिर उल कादरी, मकबूल, समाजसेवी शांतिलाल बेलावत, दिनेश जैन, कमलेश जैन, शोएब रजा आदि मौजूद थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal