हजयात्रियों को दी हज के बारे में जानकारी
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले उदयपुर के बोहरा यूथ समाज के हाजियों को बोहरवाड़ी स्थित रसूलपुरा मस्जिद में हज के बारे में जानकारी दी। उदयपुर से लेकर सऊदी अरब के जेद्दाह एयरपोर्ट तक के सफर में काम आने वाली जानकारियों से अवगत कराया। एवं साथ ही ग्रीन केटेगरी वाले यात्रियों को अज़ीज़िया केटेगरी में बदलवाने के लिए जानकारी दी गई। ज्ञातव्य रहे की मक्का के हरम शरीफ के आसपास निर्माणाधीन कार्यो की वजह से सऊदी सरकार ने ग्रीन कैटेगिरी के कोटे को कम कर लिया है।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले उदयपुर के बोहरा यूथ समाज के हाजियों को बोहरवाड़ी स्थित रसूलपुरा मस्जिद में हज के बारे में जानकारी दी। उदयपुर से लेकर सऊदी अरब के जेद्दाह एयरपोर्ट तक के सफर में काम आने वाली जानकारियों से अवगत कराया। एवं साथ ही ग्रीन केटेगरी वाले यात्रियों को अज़ीज़िया केटेगरी में बदलवाने के लिए जानकारी दी गई। ज्ञातव्य रहे की मक्का के हरम शरीफ के आसपास निर्माणाधीन कार्यो की वजह से सऊदी सरकार ने ग्रीन कैटेगिरी के कोटे को कम कर लिया है।
प्रशिक्षण में जिला हज कमेटी के संयोजक जहीरूद्धीन सक्का, ट्रेनर सुल्तान बेग मिर्जा, अली असगर, जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी सलीम शेख मौजूद थे। आगामी 7 जुलाई को टीकाकरण किया जायेगा एवं प्रशिक्षण छीपा जमातखाना, आयड़ में दिया जायेगा। वही अलीपुरा मस्जिद के सदर मोहम्मद इक़बाल शेख ने बताया की 24 जून को अलीपुरा मस्जिद में हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को हाफिज़ शफ़ीक़ रज़ा और कारी हसन रज़ा द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal