हज यात्रा 2014 के आवेदन शुरू
स्टेट हज कमेटी राजस्थान जयपुर द्वारा हज डेस्क कलेक्ट्री पर हज के
स्टेट हज कमेटी राजस्थान जयपुर द्वारा हज डेस्क कलेक्ट्री पर हज के बारे में जानकारी एवं आवेदन फार्म देना शुरू हुआ है।
जिसमें पूर्व संभाग हज प्रभारी जहीरूद्धीन सक्का, पूर्व जिला संयोजक हाजी मोहम्मद हुसैन गनवाला, अल्पसंख्यक मामलात अधिकारी उदयपुर के रफीक मोहम्मद, जिला अधिकारी सलीम मोहम्मद, भाजपा मोर्चा प्रदेश सदस्य सलीम मोहम्मद मेवाफरोश, हज डेस्क प्रभारी हाजी याकूब मोहम्मद, इसरार मोहम्मद, जाकिर शाह आदि मौजूद थे।
जहीरूद्धीन सक्का ने बताया कि हज आवेदन फार्म को लेने व जमा कराने का समय सुबह 10 से 1.30 तक रहेगा एवं आवेदन मुस्लिम मुसाफिर खाना व हज डेस्क कलेक्ट्री पर उपलब्ध रहेंगे।
1- आवेदन के फार्म में अपने दो मोबाईल नम्बर दर्ज करने होगे।
2- आवेदन फार्म को 300/-रू. प्रति हाजी स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में जमा कराने होगे।
3- पासपोर्ट 31 मार्च 2015 तक वैध और 15 मार्च 2014 से पहले का बना हुआ होना चाहिए।
4- आवेदन फार्म के दो अलग-अलग सेट भरकर देने होगे।
5- चार वर्ष से लगातार फार्म भर रहे व्यक्ति को अपने 4 वर्ष के कवर नम्बर देना होगा। फार्म के साथ ही शपथ पत्र सलंग्न है इसलिए अलग से स्टाम्प पर नही देना होगा।
6- 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले आवेदक को अब स्टाम्प पर शपथ पत्र नही देना होगा। फार्म के साथ ही शपथ पत्र सलंग्न है।
7- फार्म भरने की दिनांक 15 मार्च 2014 तक रहेगी।
8- आवेदक को अपने बैंक खाते का चेक कैन्सिल करके लगाना होगा।
9- आवेदक के फोटो का बेकग्राउण्ड सफेद होना चाहिए।
10- राजस्थान में पहली बार जयपुर मे शुरू हुए कवर नम्बर हाथो हाथ देने के सिलसिले में राजस्थान के जिले में कही पर भी यह सुविधा नहीं है।
उदयपुर पहला ऐेसा जिला है जो आवेदन फार्म हज डेस्क पर जमा कराने पर हाजी को छः दिन में कवर नम्बर उपलब्ध करायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal