हकीम खां सूरी को किया याद
उदयपुर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के 473 वें जयन्ति समारोह के तहत शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे मुस्लिम महासभा तथा झील हितेषी नागरीक मंच की और से मोती मंगरी स्थित हकीम खां सूरी के प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
उदयपुर वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के 473 वें जयन्ति समारोह के तहत शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे मुस्लिम महासभा तथा झील हितेषी नागरीक मंच की और से मोती मंगरी स्थित हकीम खां सूरी के प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर मुस्लिम महासभा उदयपुर की और से मुशायरा का आयोजन किया गया। कवी इकबाल सागर ने रचनाएँ सुनाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.एन. संस्थान के तेज सिंह बानसी, मुस्लिम महासभा के सस्थापक यूनूस शेख हाजी प्यारे मोहम्मद, हाजी सरदार मोहम्मद, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, दिलिप सिंह बानसी, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामत्री कुन्दन सिंह मुरोली, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, चन्द्र वीर सिंह करेलिया, सुभाष बोहरा सहित कार्यकर्ताओं ने हकिम खां सूरी के बलीदान को नमन किया।
शोर्य का प्रकाश – विद्या प्रचारणी सभा, भोपाल नोबल्स संस्थान तथा बी. एन. ओल्ड बोयज संस्थान की और से प्रताप नगर सहकारी उपभोक्ता भण्डार स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, मार्ल्यापण एंव दीप प्रज्जवलन कर प्रताप के शोर्य को नमन किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal